स्टाइलिश लुक... शानदार सेफ्टी! नए अंदाज में लॉन्च हुई सबसे सस्ती Apache

30 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी मशहूर बाइक 'Apache RTR 160' का लेटेस्ट मॉडल को बिक्री के लिए लॉन्च किया है.

TVS Apache RTR 160

यह कंपनी के अपाचे लाइनअप में सबसे किफायती मॉडल है, जो युवाओं को काफी आकर्षित करता है. अब कंपनी ने इसे नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है.

सबसे सस्ती अपाचे बाइक

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल डुअल-चैनल (ABS) के लिए 1.34 लाख तक जाती है.

इतनी है कीमत

ये नई बाइक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इनमें मैट ब्लैक और पर्ल व्हाइट शामिल हैं और इन दोनों कलर वेरिएंट में बतौर स्टैण्डर्ड रेड अलॉय व्हील मिलते हैं.

दो कलर ऑप्शन

अब इस बाइक में एक और नया टॉप-वेरिएंट मिल रहा है, इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ-साथ दोनों सिरों पर नए रेड कलर के अलॉय व्हील्स दिए जा रहे हैं.

दो कलर ऑप्शन

इसमें नए OBD2B नॉर्म्स के तहत अपडेट किया गया नया 160 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. जो 16hp की पावर और  13.85Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

अपडेटेड इंजन

कंपनी का दावा है कि नई अपाचे 160 सीसी सेग्मेंट की सबसे पावरफुल बाइक है. स्पोर्ट मोड में इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रतिघंटा है.

सेग्मेंट की सबसे पावरफुल बाइक

डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोट्यूब गैस फिल्टेड सस्पेंशन दिया गया है.

सस्पेंशन सिस्टम

137 किग्रा वजनी इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक और 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, अर्बन और रेन ) भी मिलते हैं. 

3 राइडिंग मोड्स

इसमें LED हेडलाइट और DRLs और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके हायर वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है.

मिलते हैं ये फीचर्स

1.34 लाख रुपये की कीमत में आने वाला डुअल-चैनल एबीएस वेरिएंट 2024 मॉडल के टॉप-स्पेक वेरिएंट से करीब 4,000 रुपये तक महंगा है.

डुअल-चैनल ABS की कीमत

अपाचे आरटीआर 160 लंबे समय से भारतीय बाजार में बेची जा रही है. लेकिन अब तक इसे कुछ ख़ास अपडेट नहीं मिले हैं. कंपनी ने इसकी बिक्री को रफ्तार देने के लिए ये नए अपडेट दिए हैं.

लंबे समय बाद मिला अपडेट