स्मार्ट फीचर्स... 28KM का माइलेज! Toyota ने लॉन्च की ये धांसू SUV, कीमत बस इतनी

8 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी मशहूर SUV अर्बन क्रूजर हाइडर को नए फीचर अपग्रेड साथ लॉन्च किया है. इस नई एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. 

इसमें ज्यादा बेहतर सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स को शामिल किया गया है. जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा स्मार्ट और एडवांस बनाते हैं. 

नई Toyota Hyryder को कंपनी ने 11.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया है. 

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर ने पहले ही 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. अब नए मॉडल से कंपनी और भी ज्यादा उम्मीदें हैं. 

नई एसयूवी के सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. सभी वेरिएंट अब बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ आते हैं. इसके अलावा चुनिंदा ऑटोमैटिक वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की भी सुविधा दी गई है.

ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट में अब एक नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है, जो पहले के 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को रिप्लेस करता है.

हाइराइडर में 9 इंच की टचस्क्रीन, लैदर सीट, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग और वॉयस असिस्टेंट जैसी आधुनिक सुविधाएँ हैं.

पीछे के यात्रियों को रिक्लाइनिंग सीटें, रियर एसी वेंट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 60:40 स्प्लिट सीट फीचर के चलते केबिन में पूरा कम्फर्ट मिलता है. 

अब हायर वेरिएंट में 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर डोर सनशेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं. 

एम्बिएंट लाइटिंग, LED रीडिंग लैंप और अपडेटेड स्पीडोमीटर के साथ केबिन भी बेहतर हो गया है.

कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए, नए टाइप-C फ़ास्ट-चार्जिंग पोर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) अब ज़्यादा वेरिएंट में उपलब्ध हैं. 

चुनिंदा ट्रिम्स में एयर क्वालिटी इंडेक्स डिस्प्ले भी दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने इस एसयूवी को कुछ नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी पेश किया है.

2021 में पहली बार पेश की गई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर में बोल्ड डिज़ाइन के साथ-साथ सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलता है.

इसमें 1.5-लीटर K-सीरीज़ पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

माइलेज के मामले में ये SUV बेहद ही शानदार है. टोयोटा का दावा है कि ये हाइब्रिड एसयूवी 27.97 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.