पूरी दुनिया इस बाइक की दीवानी! भारत में हुई लॉन्च, कीमत है इतनी

11 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर बाइक 'Suzuki Hayabusa' के नए अपडेटेड मॉडल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.

दुनिया भर में इस स्पोर्ट बाइक के दीवाने हैं. अब बिल्कुल नए अवतार में ये मोटरसाइकिल इंडियन मार्केट में भी आ गई है. इसकी शुरुआती कीमत 16.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

कंपनी ने इसके अपडेटेड वर्जन में कुछ ख़ास बदलाव किए हैं. इसे नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है. 

हालांकि नए रंग विकल्प पिछले मॉडल जैसे ही दिखते हैं. लेकिन उनमें माइनर शेड्स का फर्क है. ये बाइक 3 शेड में उपलब्ध है. 

जिसमें मेटैलिक मैट स्टील ग्रीन/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर और मेटालिक मिस्टिक सिल्वर/पर्ल विगोर ब्लू है.

सुजुकी हायाबुशा की लंबाई 2180 मिमी, चौड़ाई 735 मिमी, उंचाई 1165 मिमी, व्हीलबेस 1480 मिमी है. इसमें 125 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

इस बाइक में नए सरकार नॉर्म्स (OBD-2B) के तहत अपडेट किया गया 1300 सीसी की क्षमता फोर-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है.

264 किग्रा वजनी इस स्पोर्ट बाइक में कंपनी ने 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है. इसके क्लच और ब्रेक लीवर को भी स्पेशली तैयार किया गया है.

ये इंजन 190 बीएचपी की दमदार पावर और 142 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा मोड ए, मोड बी और मोड सी के नाम से तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स में लॉन्च कंट्रोल, बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और लो RPM असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसमें 17-इंच के व्हील में बैटलैक्स हाइपरस्पोर्ट्स 22 टायर दिए गए हैं. सस्पेंशन का काम KYB फोर्क्स और मोनोशॉक द्वारा किया जाता है. 

ब्रेकिंग हार्डवेयर ब्रेम्बो से लिया गया है, जिसमें फ्रंट व्हील के लिए टॉप-शेल्फ स्टाइलमा फोर-पिस्टन कैलिपर्स शामिल किए गए हैं.