स्पोर्टी लुक... कम कीमत! कल लॉन्च होगी Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक

25 April 2025

BY: Aaj Tkk Auto

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड कल यानी 26 अप्रैल को अपनी सबसे सस्ती बाइक 'Hunter 350' का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगी.

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय है और ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल है. अब नए अवतार में कंपनी इसमें कुछ बदलाव करेगी.

आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस किफायती बाइक के लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें और डिटेल्स ली हो गई हैं.

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये बाइक पहले जैसी ही दिख रही है. लेकिन नई हंटर 350 में नई कलर स्कीम दी गई है जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले अधिक आकर्षक बनाती है.

इसमें टियर ड्रॉप-शेप का फ्यूल टैंक और पहले जैसे ही साइड पैनल दिए जा रहे हैं. हालांकि कंपनी इसके हार्डवेयर में कुछ बदलाव कर सकती है.

हंटर 350 के पिछले सस्पेंशन को लेकर शुरू से ही शिकायत रही है कि, ये काफी हार्ड है. लेकिन स्पाई तस्वीरों से साफ हो रहा है कि इसमें लीनियर स्प्रिंग के बजाय प्रोग्रेसिव स्प्रिंग दिए गए हैं.

हंटर में एक और उल्लेखनीय बदलाव इसकी LED हेडलाइट है. इसका मतलब है कि इस अपडेट के साथ, बुलेट 350 को छोड़कर रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक्स में अब एक ही LED हेडलाइट मिलेगी.

साल 2022 में कंपनी ने Hunter 350 को पहली बार लॉन्च किया था. अब तकरीबन 3 साल बाद इस बाइक को एक बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है.

स्टाइलिंग या इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं होगा. हंटर 350 में 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा.

ये इंजन 20 एचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

हंटर 350 का वजन 178-181 किलोग्राम है, जो कि अलग-अलग वेरिएंट पर निर्भर करता है और इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिमी है.

नए अपडेट के बाद संभव है कि इसकी कीमतों में इजाफा देखने को मिले. मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.