23 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ बहुत जल्द ही अपनी मशहूर एमपीवी कार 'Kia Carens' को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है.
किआ इंडिया ने साल 2022 में कारेंस को इंडियन एमपीवी सेग्मेंट में एक बड़े गैप (अर्टिगा-इनोवा) के फिलर के तौर पर लॉन्च किया था. 3 साल बाद इस कार को बड़ा अपडेट मिलेगा.
इस कार को बड़े बदलाव के साथ बाजार में उतारने की तैयारी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इसे अगले महीने की शुरुआती हफ्ते में लॉन्च करेगी.
हाल ही में नई किआ कारेंस को देश में अलग-अलग लोकेशन पर कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. तो आइये जानें नई कारेंस में क्या ख़ास होगा-
इसके डिज़ाइन को नया लुक दिया जा सकता है. इसमें बंपर, ग्रिल और अन्य के लिए नए डिज़ाइन के साथ वर्टिकल-ओरिएंटेड हेडलैम्प मिलने की संभावना है.
इसके अलावा अलॉय व्हील्स के साथ-साथ रियर एंड के लिए एक नया डिज़ाइन दिया जा सकता है. जो इसे पूरी तरह से रिफ्रेश लुक देगा.
एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी बदलाव किए जाएंगे. इसमें बड़े इंफोटेंमेंट सिस्टम के अलावा नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है.
किआ इंडिया केबिन फीचर्स के लिए मशहूर है. संभव है कि नई कारेंस में कुछ अतिरिक्त फीचर्स को शामिल किया जाए, जो हालिया लॉन्च सिरोस में देखेने को मिले थें.
Kia Carens को कंपनी पैनोरमिक सनरूफ और दूसरी पंक्ति यानी सेकंड-रो में वेंटिलेटेड सीट के साथ अपडेट कर सकती है. मौजूदा मॉडल में सिंगल-पैन सनरूफ मिलता है.
एक बड़ा बदलाव सेफ्टी के तौर पर भी देखने को मिल सकता है. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इसमें कंपनी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल-2 पैकेज दे सकती है.
जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं. फिलहाल ये फीचर्स सॉनेट, सेल्टॉस और सिरोस में देती है.
इसके इंजन मैकेनिज़्म में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. ये पहले की ही तरह 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही पेश की जाएगी. जिसे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
नए अपडेट के बाद संभव है कि इसकी कीमत थोड़ी बढ़ जाए. मौजूदा मॉडल 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आता है जिसकी शुरुआती कीमत 10.60 लाख रुपये है.
बाजार में ये कार मूल रूप से मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा को टक्कर देती है. जिनकी कीमत क्रमश: 8.96 लाख रुपये और 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है.