7 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से रही है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट की बाइक्स को खूब पसंद करते हैं.
Hero Splendor Plus को कम्यूटर सेग्मेंट की लीडर माना जाता है. हर महीने कंपनी इस बाइक के तकरीबन 2 लाख यूनिट्स की बिक्री करती है.
अब स्प्लेंडर सीरीज में एक नया मॉडल आने वाला है. जिसकी टेस्टिंग चल रही है. हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.
नई Splendor Plus में कई बड़े बदलाव की उम्मीद है. सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन के रूप में देखने को मिलेगा. इसमें नया OBD-2B कम्पलायंट इंजन दिया जाएगा.
इसमें 97.2 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा. तो 8.02 PS की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.
हालांकि लुक और डिज़ाइन में किसी ख़ास परिवर्तन की उम्मीद नहीं है. लेकिन इसे नए डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.
इसके अलावा बाइक के बॉडी-पैनल्स पर कुछ नए ग्रॉफिक्स भी देखने को मिल सकते हैं. जो इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग बनाएंगे.
ट्यूबलर डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में 5-स्टेप एडजेस्टेबल डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंश दिया जाएगा.
दोनों सिरों पर कंपनी 18 इंच के व्हील देगी. इसके अलावा इसमें ड्रम ब्रेक्स के साथ-साथ डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है.
मौजूदा Splendor Plus का बेस वेरिएंट 77,176 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है. नए अपडेट के बाद इस बाइक की कीमत बढ़ सकती है.
बता दें कि, हीरो स्प्लेंडर प्लस दुनिया की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक है. अब तक इस मोटरसाइकिल के 4 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा चुके हैं.