5.64 लाख कीमत... 34KM माइलेज! 6 एयरबैग के साथ आई इंडियंस की फेवरेट कार

14 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में कुछ कारें ऐसी हैं जिन पर लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. कम कीमत, बेहतर माइलेज, लो-मेंटनेंस के चलते इन कारों की डिमांड लगातार बनी हुई है.

ऐसी ही एक कार है 'Maruti Wagon R', तकरीबन 26 सालों से ये कार शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब कंपनी ने इसे बिल्कुल नए अपडेट के साथ बाजार में उतारा है. 

मारुति सुजुकी ने वैगनआर के नए रिफ्रेश मॉडल को लॉन्च किया है. पिछले मॉडल के तुलना में इस कार की कीमत में तकरीबन 13,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है.

पेट्रोल और सीएनजी मिलाकर ये हैचबैक कुल 9 अलग-अलग ट्रिम में आ रही है. इसके बेस LXi वेरिएंट की कीमत 5,64,500 रुपये से शुरू होती है.

वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.54 लाख रुपये है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट ZXi+ की कीमत 7.35 लाख रुपये तक जाती है.

कंपनी ने अब इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग (6 Airbags) को शामिल किया है, यानी ये सुविधा अब वैगनआर के लोअर और हायर सभी वेरिएंट में मिलेगी. 

इसके अलावा नई वैगनआर में कंपनी ने अब थ्री-प्वाइंटेड सीटबेल्ट की सुविधा दी है. जो यात्रियों को किसी भी आपात स्थिति में ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है.

मारुति सुज़ुकी वैगन आर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों (1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल) में आती है. इस इंजन को नए सरकारी मानकों के अनुसार अपडेट किया गया है.

ये इंजन E20 फ्यूल अपडेटेड है जो 20 प्रतिशत इथेनॉल, 80 प्रतिशत पेट्रोल पर भी चलने योग्य है. इसका पेट्रोल इंजन 23 से 24 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33.47 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

 इसमें 14-इंच एलॉय व्हील्स, डुअल-टोन डैशबोर्ड, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और एंडॉयड ऑटो के साथ एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिल रही है. 

इसमें कंपनी ने 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया है. इसमें पहले की ही तरह इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) भी मिल रहा है.

सभी वैगन आर वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), सेंट्रल लॉकिंग और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा दी जा रही है.

 मारुति वैगनआर वित्त वर्ष 2024-25 में लगातार चौथे साल भारत की सबसे ज़्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. बीते फाइनेंशियल ईयर में इसके कुल 1,98,451 यूनिट की बिक्री हुई है.  

मारुति वैगन आर को पहली बार 18 दिसंबर 1999 को भारत में लॉन्च किया गया था. यह 1999 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है. पिछले 26 सालों से ये भारतीयों की पंसदीदा कार है.