9 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर एसयूवर ग्रैंड विटारा को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है. नई Grand Vitara में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को शामिल किया है.
अपडेटेड फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आने वाली नई ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 11.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
इस एसयूवी के सभी वेरिएंट में बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम नए डेल्टा+ वेरिएंट में मिलेगा, जिसकी कीमत 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
मारुति ने न केवल सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग जोड़े हैं, बल्कि मिड-स्पेक वेरिएंट को ज़्यादा पावरट्रेन विकल्पों और सुविधाओं के साथ बेहतर बनाया है.
इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ अब कई वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जिसमें ज़ेटा (O), ज़ेटा+ (O), अल्फा (O) और अल्फा+ (O) वेरिएंट शामिल हैं.
पहले इसे नॉन-हाइब्रिड वर्जन में केवल टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट और हाइब्रिड वर्जन में ज़ेटा+ वेरिएंट से ही दिया जाता था.
इसके अलावा, ग्रैंड विटारा में कुछ ख़ास फीचर्स भी जोड़े गए हैं. जिनमें 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, क्लेरियन का प्रीमियम साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एयर प्यूरीफायर इत्यादि शामिल हैं.
मारुति की “ALLGRIP Select” टेक्नोलॉजी, यानी AWD ड्राइवट्रेन, पहले केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध थी. लेकिन अब यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी मिलेगा.
नए ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वेरिएंट की कीमत अब 19.04 लाख रुपये से शुरू होती है. जो कि लगभग 2 लाख रुपये तक महंगा हुआ है.
कुल 18 वेरिएंट में आने वाली नई ग्रैंड विटारा में कोई अन्य मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.
इसका रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट 21 किमी, हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 26.6 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
इसमें 6 एयरबैग बतौर स्टैण्डर्ड मिलेंगे, साथ ही ESP, हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, ABS के साथ EBD, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट इसे और बेहतर बनाते हैं.
इसके अलावा, अन्य नए कम्फर्ट फीचर्स में 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक वर्जन के लिए इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, PM 2.5 डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, LED केबिन लैंप, रियर सन ब्लाइंड्स और 17-इंच के नए अलॉय व्हील शामिल हैं।