स्टाइलिश लुक... धांसू फीचर्स! बड़े बदलाव के साथ आई नई Maruti Ertiga

20 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी बेस्ट सेलिंग 7-सीटर एमपीवी कार Maruti Ertiga को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. इस अपडेट के बाद ये कार काफी बदल गई है.

New Maruti Ertiga

Photo: Marutisuzuki.com

नए लुक और डिज़ाइन के साथ पेश की गई नई मारुति अर्टिगा अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है. उम्मीद है कि नई कार का रोड प्रेजेंस काफी बेहतर होगा.

बेहतर हुई अर्टिगा

Photo: Marutisuzuki.com

डीलरशिप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में इसके LXi वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.12 लाख रुपये है. वहीं VXi वेरिएंट 10.21 लाख रुपये से शुरू होता है.

इतनी है कीमत

Photo: Marutisuzuki.com

दिल्ली में इसके फर्स्ट मॉडल यानी LXi की ऑनरोड कीमत 11.58 लाख रुपये है और VXi की ऑनरोड कीमत 12.21 लाख रुपये है. इसमें 6 साल की वारंटी और एक्सेसरीज भी शामिल हैं.

ऑनरोड कीमत

Photo: Marutisuzuki.com

जानकारी के अनुसार इसमें नया एक्सटेंडेउ रुफ माउंटेड स्पॉयलर दिया जा रहा है जो इस एमपीवी के लुक को और भी स्पोर्टी बनाता है.

रुफ माउंटेड स्पॉयलर

Photo: Marutisuzuki.com

नई Maruti Ertiga की लंबाई भी तकरीबन 40 मिमी बढ़कर 4,435 मिमी हो गई है. नए डिजाइन के टेललैंप और टेलगेट कार के पिछले हिस्से को फ्रेश लुक देते हैं.

बढ़ी है लंबाई

Photo: Marutisuzuki.com

कार के एक्सटीरियर में अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. फ्रंट ग्रिल, बंपर और बॉडी-लाइन इत्यादि पहले जैसा ही है. 

कैसा है फ्रंट लुक

Photo: Marutisuzuki.com

नई अर्टिगा के केबिन को थोड़ा और बेहतर किया है. VXI मॉडल में पीछे की सीट पर भी AC वेट मिलता है, हालांकि LXi वेरिएंट में ये सुविधा नहीं दी गई है. 

केबिन हुआ बेहतर

Photo: Marutisuzuki.com

सबसे बड़ा बदलाव इसमें सेफ्टी के तौर पर देखने को मिल रहा है. नई Maruti Ertiga अब बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ आ रही है. 

मिलेंगे 6 एयरबैग

Photo: Marutisuzuki.com

इससे पहले इसके लोअर ट्रिम में डुअल (2) एयरबैग और हायर ट्रिम में 4 एयरबैग मिलता था. ये कार कुल चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आती है.

चार वेरिएंट में मिलेगी कार

Photo: Marutisuzuki.com

इसके अलावा इस कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी दिया गया है, जो केवल टॉप मॉडल में ही मिलता है.

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

Photo: Marutisuzuki.com

सभी 7 सीटों के लिए थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट दिया जा रहा है. इससे पहले पिछले मॉडल में केवल सेकंड-रो यानी दूसरी पंक्ति की सीटों पर ही लैप बेल्ट दिया जाता था.

सभी सीटों के लिए सीट-बेल्ट

Photo: Marutisuzuki.com

नई अर्टिगा के सेकेंड और थर्ड रो में भी एयर कंडिशनिंग (AC) की सुविध दी जा रही है. इसके अलावा एसी वेंट के पास ही टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है.

AC की बेहतर सुविधा

Photo: Marutisuzuki.com

ख़ास बात ये है कि, तीसरे पंक्ति में भी अलग से AC वेंट दिया गया है. जो फैन-स्पीड कंट्रोलर सिस्टम के साथ आता है. इस पंक्ति में भी दो टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.

थर्ड-रो में भी AC 

Photo: Marutisuzuki.com

दूसरी पंक्ति की मिडिल यानी बीच वाली सीट पर अब हेडरेस्ट की भी सुविधा दी गई है. जिससे लंबी यात्राओं के दौरान यात्रियों को बेहतर कम्फर्ट मिलेगा.

सेकंड-रो में हेडरेस्ट

Photo: Marutisuzuki.com

नई Maruti Ertiga के टॉप मॉडल में अब PM 2.5 एयर फिल्टर भी दिया जा रहा है. जो केबन की हवा को स्वच्छ रखने में मदद करता है.

PM 2.5 एयर फिल्टर

Photo: Marutisuzuki.com

इसके अलावा ज्यादा केबिन पहले जैसा ही है. इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, आर्कामिस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले इत्यादि मिलता है.

7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट

Photo: Marutisuzuki.com

कार में कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) भी दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड, ABS के साथ EBD इसके सेफ़्टी को बेहतर बनाते हैं.

मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID)

Photo: Marutisuzuki.com

कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स में ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और सेंट्रल लॉकिंग शामिल हैं. टॉप वेरिएंट में सुजुकी कनेक्ट के माध्यम से कई कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं.

अन्य सेफ्टी फीचर्स

Photo: Marutisuzuki.com

मारुति अर्टिगा में मौजूदा 1.5-लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ही दिया गया है. यह 103 PS की पावर और 139 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

इंजन परफॉर्मेंस

Photo: Marutisuzuki.com