देश में लॉन्च हुई 7.93 लाख की ये धांसू बाइक, जानें क्या है ख़ास

29 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने हाल ही में अपनी मशहूर बाइक निंजा को नए स्टैंडर्ड के अनुसार अपडेट कर बाजार में लॉन्च किया था.

अब कंपनी ने अपने एडवेंचर टुअरर मोटरसाइकिल Versys 650 को अपडेट कर बाजार में उतारा है. इस बाइक में कुछ बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं.

नई Versys 650 मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 7.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इसकी कीमत में तकरीबन 16,000 रुपये का इजाफा किया है.

इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन के तौर पर देखने को मिलता है. जिसे नए सरकारी नियमों के अनुसार OBD-2B कम्प्लायंट इंजन से अपडेट किया गया है.

इस बाइक में कंपनी ने 649 सीसी की क्षमता का पैरलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है. जो 67 बीएचपी की पावर और 61 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसी ट्रांसमिशन का इस्तेमाल कंपनी अपने निंजा और वुलकैन सहित कुछ अन्य बाइक्स में भी करती है.

वर्सेस 650 को केवल मेटैलिक मैटे ग्रैफेनस्टील ग्रे कलरवे में पेश किया गया है. पिछले मॉडल की तुलना में यह एक नया कलर काफी आकर्षक है.

नई बाइक को ज़्यादातर ग्रे और ब्लैक कलर से सजाया गया है, जिसमें कंट्रास्ट के लिए जगह-जगह ग्रीन स्पलैश का टच देखने को मिलता है.

कंपनी ने बाइक के डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें सेमी-फेयरिंग ट्वीन LED हेडलाइट दी गई है. इसके अलावा सामने की तरफ विंडशील्ड दिया गया है.

स्प्लिट टाइप सीट होने के चलते यह बड़ी दिखती है दो लोगों के बैठने के लिए उपयुक्त है. 218 किग्रा वजनी इस बाइक में 21 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.

इस बाइक का व्हीलबेस 1415 मिमी लंबा है और इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. जो ऑफरोडिंग के लिहाज से भी बेहतर है.