22 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
कावासाकी ने भारत में अपनी मिड-साइज़ स्पोर्ट-टूरिंग मोटरसाइकिल 'Ninja 650' को बिल्कुल नए अवतार में अपडेट कर लॉन्च किया है.
हालांकि बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसे एक फ्रेश लाइम ग्रीन केआरटी (कावासाकी रेसिंग टीम) वेरिएंट पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है.
नया पेंट स्कीम बाइक को और अधिक एग्रेसिव और स्पोर्टी अपील देता है. तो आइये देखें कैसी है कावासाकी की नई निंज़ा 650 बाइक.
कावासाकी ने निंजा 650 को एक नए स्टाइल के साथ अपडेट किया है. हरा रंग जिसमें सफेद/पीले रंग का टच दिया गया है. जो काफी हद तक निंजा ZX-10R के जैसा है.
नई निंजा में कंपनी ने नए सरकारी नियमों के अनुसार अपडेट किए गए OBD-2B नॉर्म्स वाले इंजन का इस्तेमाल किया है.
इस बाइक में 649 सीसी की क्षमता का इंजन दिया गया है जो 68hp की पावर और 64Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
बाइक के चेसिस में स्टील ट्रेलिस फ्रेम है, जिसमें आगे की तरफ 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.
ब्रेकिंग को डुअल 300 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क द्वारा मैनेज किया जाता है, जिसे डुअल-चैनल ABS से लैस किया गया है.
नई कावासाकी निंजा 650 का कुल वजन 196 किग्रा है और इसमें 15-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. स्पोर्टी लुक इस बाइक की ख़ास बात है.
इस मोटरसाइकिल में 4.3 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो कावासाकी के राइडोलॉजी ऐप के ज़रिए स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी के साथ आता है.
फीचर्स के तौर पर बाइक में कावासाकी टीरैक्शन कंट्रोल (KTRC), असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, डुअल-थ्रॉटल वॉल्व, इकोनॉमिक राइड इंडिकेटर, होरिजॉन्टल बैक लीन सस्पेंशन इत्यादि मिलते हैं.
इस बाइक का रोड प्रेजेंस बेहद ही दमदार है. सही मायनों में ये बाइक एक हेड टर्नर साबित होती है. जो सड़क पर गुजरते हुए हर किसी का ध्यान आकर्षित करती है.
Ninja 650 के साथ, कावासाकी ने 1 अप्रैल 2025 को लागू होने वाले OBD-2B मानकों के अनुसार अपडेट किए गए एलिमिनेटर को भी लॉन्च किया था.