21 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई एलिमिनेटर 500 क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
कावासाकी एलिमिनेटर 500 में राउंड-शेप हेडलैंप, रियरव्यू मिरर और कर्वी डिज़ाइन वाला फ्यूल-टैंक दिया गया है. इसका रेट्रो-थीम लुक बाइक के रोड प्रेजेंस को बेहतर बनाता है.
Eliminator 500 में कंपनी ने ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, चौड़ा हैंडलबार, 2-इन-1 एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीटें दी हैं.
कंपनी का दावा है कि ये बाइक लांग राइड्स को बेहतर और कम्फर्टेबल बनाती है. इसमें आगे की ओर सेट किए गए फुट पेग आरामदायक और एर्गोनोमिक पॉस्चर देते हैं.
इस बाइक के सीट की उंचाई 735 मिमी है जो तकरीबन हर कद के लोगों के हिसाब से फिट बैठेगी. इसमें चौड़े स्कूप्ड राइडर सीट दिए गए हैं.
2025 कावासाकी एलिमिनेटर 500 एकमात्र मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये ऑल-ब्लैक थीम है जो बाइक के क्लासिक डिज़ाइन को सूट करती है.
बाइक के एग्जॉस्ट पाइप को बर्निश्ड कॉपर कलर और एग्जॉस्ट हीट शील्ड पर ब्रश्ड मेटैलिक सिल्वर फिनिश दिया गया है. जो ब्लैक के साथ बहुत ही खूबसूरत लगते हैं.
इस बाइक में कंपनी ने 451 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया है. जो 45 पीएस की पावर और 42.6 न्यूटन मीटर (Nm) का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
इस इंजन को 6-स्पीड, रिटर्न शिफ्ट ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. असिस्ट और स्लिपर क्लच स्टैण्डर्ड के तौर पर दिया जा रहा है.
बाइक में हाई-टेंसिल स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ स्विंगआर्म सस्पेंशन पर टिका हुआ है.
आगे और पीछे के पहिये क्रमश: 18-इंच और 16-इंच के हैं. ब्रेकिंग सेटअप में आगे और पीछे क्रमशः 310 मिमी और 240 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है.
इस बाइक में डुअल-चैनल ABS बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है. टेक किट में एक राउंड-शेप ऑल-डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल है.
इस इंस्ट्रूमेंट पैनल में बार-स्टाइल टैकोमीटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर सहित कई डिस्प्ले फ़ंक्शन हैं. इसके अलावा ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर और एक घड़ी भी शामिल है.
यूजर इस बाइक को ब्लूटूथ के माध्यम से अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा कावासाकी के राइडोलॉजी द ऐप का इस्तेमाल करना होगा.