पहाड़, पानी या जंगल... हर जगह भरेगी रफ्तार! HONDA ने लॉन्च ये धांसू बाइक

17 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपडेटेड XL750 Transalp एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है.

XL750 Transalp

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इतनी है कीमत

हालांकि कंपनी ने इस बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं.

मिलते हैं नए फीचर्स

ऑफरोडिंग और एडवेंचर राइडिंग के शौकीनों के लिए ये बाइक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. ये हर तरह के रोड कंडिशन में दौड़ने में सक्षम है.

एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेस्ट

इसमें नया बाई-एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया है, जो इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाता है. इसके अलावा नए सेंट्रल डक्ट के साथ नए डिज़ाइ का विंडस्क्रीन दिया गया है.

नया हेडलाइट सेटअप

होंडा ने इसके सस्पेंशन में भी एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है, जिसमें आगे की तरफ़ डैम्पिंग कम की गई है और पीछे की तरफ़ ज़्यादा मज़बूत शॉक दिया गया है. 

सस्पेंशन में भी बदलाव

ब्रांड का दावा है कि फ्रंट फोर्क और रियर शॉक दोनों में कम्प्रेशन और रिबाउंड डैम्पिंग बढ़ाई गई है. जो खराब रास्तों पर भी स्मूथ राइड देने में मदद करते हैं.

मिलेगी स्मूथ राइड

इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 755 सीसी की क्षमता का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 91.7 बीएचपी की पावर और 75Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

755 सीसी का इंजन

इस इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलवा बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर का भी विकल्प मिलता है. 

स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच

XL750 Transalp में अपडेटेड 5.0-इंच TFT डिस्प्ले और फोर-वे स्विचगियर दिया गया है. इसमें आउटगोइंग मॉडल के TFT की तुलना में ज़्यादा कस्टमाइज़ेशन विकल्प मिलते हैं. 

5.0-इंच TFT डिस्प्ले

इसमें पाँच राइडिंग मोड (स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन, ग्रेवल और यूज़र) दिए गए हैं जो इंजन के परफॉर्मेंस, ब्रेकिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल को बेहतर बनाते हैं.

5 राइडिंग मोड

इसे दो पेंट स्कीम रोज़ व्हाइट और मैटे बैलेस्टिक ब्लैक मैटेलिक कलर में पेश किया गया है. हालांकि ये कलर पिछले मॉडल में भी थें लेकिन ये थोड़ अलग हैं.

दो कलर ऑप्शन