Honda SP 125 Launched ampITG 1735027704753

स्टाइलिश लुक... धांसू माइलेज! Honda ने लॉन्च की नई बाइक, कीमत बस इतनी

AT SVG latest 1

24 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

lmITG 1735027787035

एक्टिवा 125 को अपडेट करने के बाद, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी मशहूर बाइक SP125 को अपडेट कर लॉन्च किया है.

lmdITG 1735027811940

कम्यूटर सेग्मेंट की ये मोटरसाइकिल नए एडवांस फीचर्स के साथ पेश की गई है. इसकी कीमत 91,771 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है.

lmdITG 1735027811940

कंपनी ने डिजाइन के मामले में थोड़े बदलाव किए हैं, जिसमें फुल-एलईडी लाइटिंग के साथ शार्प फ्रंट एंड और टेल सेक्शन दिया गया है. 

बाइक के एग्जॉस्ट मफलर को अब क्रोम कवर मिलता है और बाइक के ग्राफिक्स को भी नया लुक दिया गया है.

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और होंडा रोडसिंक ऐप कम्पैटिबिलिटी के साथ 4.2-इंच TFT स्क्रीन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन एक्सेस और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.

इसमें 124 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. जो 10.7 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

होंडा ने इसमें आइडियल स्टॉप सिस्टम भी दिया है. जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि इससे बाइक का माइलेज भी बेहतर होगा.

कुल 5 रंगों में आने वाली यह नई बाइक ड्रम और डिस्क वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

कलर ऑप्शन में पर्ल साइरन ब्लू, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक का विकल्प मिलता है.