नया अंदाज... धांसू फीचर्स! बड़े बदलाव के साथ आ रही है Splendor, फोटो लीक

11 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल Splendor Plus को बिल्कुल नए अंदाज में लॉन्च करने की तैयारी में है. 

इस समय सोशल मीडिया पर नए Splendor Plus का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिससे इस बाइक में कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किए जाने की चर्चा हो रही है.

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने नए Splendor Plus का वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया जा रहा है.

वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवत: यह वीडियो किसी असेंबली लाइन का है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है. 

जानकारों का मनना है कि, Splendor Plus में कंपनी 240 मिमी का डिस्क ब्रेक इस्तेमाल कर सकती है. यानी ब्रेकिंग के मामले में ये किफायती बाइक और बेहतर होगी.

इसके अलावा नई हीरो स्प्लेंडर प्लस को नए कलर ऑप्शन के साथ भी बाजार में उतारा जाएगा. जिसमें कैंडी रेड और मैट एक्सिस ग्रे कलर का ऑप्शन शामिल है.

इंजन मैकेनिज़्म में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. इस बाइक में पहले की ही तरह 97.2 सीसी का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा.

ये इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 न्यूटर मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. हो सकता है कि कंपनी इस इंजन को नए OBD2B मनकों के अनुसार तैयार करे.

इसके अलावा फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में ट्विन रियर शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया जाएगा. 

मौजूदा समय में Splendor Plus तीन वेरिएंट्स में आता है. जिसकी शुरुआती कीमत 77,176 रुपये है. नए डिस्क ब्रेक को जोड़े जाने के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है.

देखें वीडियो

Credit: Nobita/IG