73KM का माइलेज... स्मार्ट फीचर्स! लॉन्च हुई नई Splendor Plus, कीमत बस इतनी

10 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मशहूर और बेस्ट सेलिंग बाइक स्प्लेंडर प्लस लाइनअप को MY25 वर्जन में अपडेट किया है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ बदलाव किए हैं.

हालांकि पिछले मॉडल की तुलना में इस बाइक में मामूली बदलाव किए गए है. सबसे बड़ा बदलाव इंजन के रूप में देखने को मिलता है.

नए स्प्लेंडर प्लस ड्रम वेरिएंट की कीमत 79,096 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं स्प्लेंडर प्लस i3S की कीमत 80,066 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

स्प्लेंडर+ XTEC ड्रम वेरिएंट की कीमत 82,751 रुपये, स्प्लेंडर XTEC डिस्क की कीमत 86,051 रुपये और स्प्लेंडर XTEC 2.0 की कीमत 85,001 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

जहां तक ​​डिजाइन की बात है, हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर प्लस और इसके सभी वेरिएंट को बिना किसी कॉस्मेटिक अपडेट के वैसे ही रखा है जैसे वे थे.

हालांकि इसमें बॉडी पैनल पर नए ग्राफ़िक्स देख सकते हैं. स्प्लेंडर प्लस के वेरिएंट के आधार पर कुछ अलग और यूनिक ग्रॉफिक्स दिए हैं.

इस बाइक में अब OBD-2B उत्सर्जन मानक वाला अपडेटे इंजन दिया जा रहा है. इसमें 97.2 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है.

यह इंजन 7.91 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

कंपनी का दावा है कि ये बाइक 73 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. इसके अलावा इस बाइक में कुछ बेसिक फीचर्स दिए गए हैं.

इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS), टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यूटिलिटी बॉक्स दिया गया. 

इसके अलावा साइड स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल एनालॉग मीटर, सिंगल पीस प्लस सीट, सिल्वर रिम टेप्स, एग्जॉस्ट (साइलेंसर) पर क्रोम फीनिश दिया गया है.