15 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर बाइक ग्लैमर को अपडेट कर नए अवतार में लॉन्च किया है.
इस बाइक को नए सरकारी नियमों के अनुसार नए OBD2B उत्सर्जन मानकों वाले इंजन के साथ अपडेट किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं.
नए अपडेट के साथ, हीरो ग्लैमर ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत अब 86,698 रुपये और डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 90,698 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
इसमें कंपनी ने 124.7 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है. जो 10.39 बीएचपी की पावर और 10.4 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है.
यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. सस्पेंशन सेटअप के तौर पर आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है.
ब्रेकिंग के लिए, बेस वेरिएंट के दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलता है. जबकि हायर-स्पेक वेरिएंट में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक मिलता है.
अपडेटेड हीरो ग्लैमर के लुक और डिज़ाइन में कोई ख़ास बदलाव नहीं किया गया है. इसमें नए कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं.
नए कलर ऑप्शन में टेक्नो ब्लू मेटैलिक ब्लैक, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, गन मेटल ब्लैक सिल्वर और ब्लैक मेटैलिक सिल्वर शामिल हैं.
ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए एक खास बात यह है कि इसमें ब्लैक-स्पोर्ट्स रेड फिनिश मिलता है, जो इसे एक अलग पहचान देता है.
ग्लैमर की लंबाई 2,051 मिमी है और यह 1,074 मिमी ऊंची है, जबकि चौड़ाई में वेरिएंट के बीच थोड़ा अंतर है - ड्रम ब्रेक मॉडल के लिए 720 मिमी और डिस्क वर्जन के लिए 743 मिमी है.
1,273 मिमी व्हीलबेस और 180 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली हीरो ग्लैमर बाइक में कंपनी ने 10-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है.
ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 122 किलोग्राम और डिस्क का वजन 123 किलोग्राम है. जबकि दोनों वर्जन18-इंच के व्हील दिए गए हैं.
हीरो ग्लैमर में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें एलईडी हेडलैंप, हैजर्ड लाइट, i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक और USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है.
इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियल-टाइम माइलेज रीडआउट भी मिलता है. एक कम्यूटर बाइक के तौर पर इसमें बेसिक फीचर्स ही मिलते हैं.