11 June 2024
By; Aaj Tak Auto
यामहा मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने मशहूर स्कूटर Fascino के नए 'S' वेरिएंट को लॉन्च किया है. ये नया वेरिएंट पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर रिच है.
इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस स्कूटर को ज्यादा एडवांस बनाते हैं. नए Fascino S को कंपनी ने तीन अलग-अलग रंगों में पेश किया है, जिनकी कीमत भी भिन्न है.
इसके मैट रेड और मैट ब्लैक वेरिएंट की कीमत 93,730 रुपये और डार्क मैट ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत 94,530 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
2024 Fascino S में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जो 8.04bhp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका कुल वजन 99 किग्रा है. इस स्कूटर के फ्रंट में 12 इंच और पिछले हिस्से में 10 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है.
इसके अलावा फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का कॉम्बीनेशन मिलता है.
सबसे किफायती वेरिएंट में दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है. नए Fascino S में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया है, जो कि इसे सेग्मेंट में बाकी स्कूटरों के मुकाबले बेहतर बनाते हैं.
इसमें आंसर बैक फंक्शन दिया गया है. जिसकी मदद से यूजर अपने स्कूटर को कहीं से भी लोकेट कर सकते हैं. इस फीचर को ऑपरेट करने के लिए यूजर को यामहा स्कूटर आंसर बैक ऐप डाउनलोड करना होगा.
जब यूजर आंसर बैक बटन पर क्लिक करेगा तो इस स्कूटर के दोनों इंडिकेटर्स ब्लिंक करेंगे और दो सेकंड के अंतराल पर हॉर्न भी बजेगा. जिससे स्कूटर के लोकेशन का पता लगाया जा सकता है.