18 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Tata Punch को माइल्ड अपडेट दिया है.
कंपनी ने घरेलू बाजार में अपनी नई टाटा पंच को लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 6.12 लाख रुपये तय की गई है.
कंपनी ने इस नए मॉडल में कुछ बदलाव करते हुए नए फीचर्स को शामिल किया है जिससे ये एसयूवी और भी बेहतर हो गई है.
नई टाटा पंच 10 वेरिएंट्स में उपलब्ध है - प्योर, प्योर (ओ), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर एस, एडवेंचर+ एस, एक्म्प्लीश्ड+, एक्म्प्लीश्ड+ एस, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+ एस.
अपडेटेड पंच में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
मैकिनिकली नई पंच में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये एसयूवी पहले की ही तरह 1.2 लीटर पेट्रोल और CNG विकल्प में आती है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
इसमें 37 लीटर का पेट्रोल टैंक और 60 लीटर की धारिता का सीएनजी टैंक दिया जाएगा. जाहिर है ये एसयूवी डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी से लैस है.
बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Exter और Citroen C3 जैसे मॉडलों से है. जिनकी कीमत क्रमश: 6.00 लाख और 6.16 लाख रुपये से शुरू होती है.