17 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Tata Punch के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस एसयूवी के बाजार में आने से पहले ही इसकी कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं.
नई Tata Punch में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में और भी ज्यादा बेहतर और स्मार्ट बनाएंगे.
नई टाटा पंच को कुल 10 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा. ये पहले की ही तरह पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG ऑप्शन में भी आएगी.
डिज़ाइन के लिहाज से नई पंच में कुछ एलिमेंट्स पंच इलेक्ट्रिक से भी लिए जा सकते हैं. हालांकि दोनों में अंतर रखने की पूरी कोशिश होगी.
इसमें नए LED डे टाम रनिंग लाइट, नया हेडलैंप सेटअप और नया बंपर दिया जा सकता है. इसके केबिन में भी कुछ बदलाव की उम्मीद है.
पंच फेसलिफ्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ बड़ी 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग पैड दिया जाएगा.
इसके अलावा Accomplished और Creative वेरिएंट में C-टाइप फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट भी मिलेंगे. सनरूफ को और भी वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा.
केबिन में नए डिज़ाइन का सेंटर कंसोल और रियर एसी वेंट होंगे. इसके अलावा इंटीरियर को नए अपहोल्स्ट्री और सीटों से अपडेट किए जाने की उम्मीद है.
ये एसयूवी पहले की ही तरह 1.2 लीटर पेट्रोल और CNG विकल्प में आएगी. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
सनरूफ एक लोकप्रिय फीचर है और कंपनी इसे नई पंच के किफायती वेरिएंट में भी दे सकती है. यानी कम खर्च में आप सनरूफ का मजा ले सकेंगे.
इसमें 37 लीटर का पेट्रोल टैंक और 60 लीटर की धारिता का सीएनजी टैंक दिया जाएगा. जाहिर है ये एसयूवी डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी से लैस होगी.
उम्मीद है कि कंपनी नई Punch Facelift को इस साल फेस्टिव सीजन के मौके पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. नए अपडेट्स के बाद कीमतों में थोड़ा इजाफा हो सकता है.
मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है. वहीं सीएनजी वेरिएंट 7.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है.