18 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने मशहूर स्कूटर Suzuki Avenis 125 को बिल्कुल नए रंग रूप में पेश किया है. कंपनी ने इस स्कूटर को नए पेंट-स्कीम से अपडेट किया है.
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 92,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
कंपनी ने इस स्कूटर को 4 नए रंगों के साथ बाजार में उतारा है. जिसमें येलो, रेड, व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल हैं. इसके अलावा साइड पैनल्स और एप्रन पे फंकी ग्रॉफिक्स दिए गए हैं.
कंपनी ने इस स्कूटर को 4 नए रंगों के साथ बाजार में उतारा है. जिसमें येलो, रेड, व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल हैं. इसके अलावा साइड पैनल्स और एप्रन पे फंकी ग्रॉफिक्स दिए गए हैं.
सुजुकी अपने इस नए स्कूटर से यंग बायर्स को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है. इन कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा स्कूटर में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
Avenis 125 में कंपनी ने पहले की ही तरह 124 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 8.5bhp की पावर और 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) से जोड़ा गया है. इसका वजन 106 किग्रा है और इसमें 12 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है.
स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए डिस्क और ड्रम का कॉम्बीनेशन मिलता है.
फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. यानी आप इस स्कूटर से अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं.
स्कूटर को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए राइडर को सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल करना होगा. जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, SMS, कॉल जैसे अलर्ट देता है.
इसके अलावा LED हेडलैंप, टेललैंप, इंटिग्रेटेड इंजन स्टार्ट स्विच, साइलेंट स्टार्ट, साइड स्टैंड इंटरलॉक, फोर्न चार्जिंग के लिए USB सॉकेट और सीट के नीचे 21.8 लीटर अंडरसीट स्टोरेज मिलता है.