कीमत 6 लाख... 20Km का माइलेज! छोटी फैमिली के लिए लॉन्च हुई सस्ती SUV

11 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ज्यादातर लोग हैचबैक और सेडान के बजाया छोटी और कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों को तरजीह दे रहे हैं. 

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने इस साल की शुरुआत में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई 2024 Kiger को लॉन्च किया है. 

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस छोटी एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 11.23 लाख रुपये तक जाती है.

कंपनी ने इस एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा और बेहतर बनाते हैं. हालांकि मैकेनिज़्म और डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

2024 किगर लेदरेट स्टीयरिंग व्हील के साथ सेमी-लेदरेट सीटों, "वेलकम-गुडबाय" सिक्वेंस, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम और बेज़ल-लेस ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम के साथ आती है. 

कंपनी ने इस एसयूवी चार और नए वेरिएंट्स को शामिल किया है वहीं टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट में रेड ब्रेक कैलिपर मिलते हैं.

Kiger दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, इनमें 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट शामिल है. इसका नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. 

वहीं 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ उपलब्ध है.

5 सीटों वाली इस छोटी एसयूवी में 405 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 205 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. 

आमतौर पर यह एसयूवी 18 से 20 किमी तक का माइलेज देती है. हालांकि कार का माइलेज राइडिंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर काफी तक हद निर्भर करता है.

फीचर्स के तौर पर इसमें  8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल (टर्बो वेरिएंट में) और एक PM2.5 एयर फिल्टर मिलता है.

सेफ्टी फीचर्स में 4 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और TPMS जैसे फीचर्स मिलते हैं.