2 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है.
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. नई SWIFT को 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट से बुक किया जा सकता है.
इच्छुक ग्राहक इस कार को बुक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप पर विजिट कर सकते हैं. इसे आगामी 9 मई को लॉन्च करने की तैयारी है.
New Swift को कंपनी ने पिछले साल जापान मोबिलिटी शो के दौरान बतौर कॉन्सेप्ट शोकेस किया गया था. इस लोकप्रिय हैचबैक कार को कई बड़े बदलाव के साथ पेश किया जाएगा.
Maruti Swift लंबे समय से बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है. साल 2005 में पहली बार इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था और तब से इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ी है.
हालांकि ग्लोबल मार्केट में SWIFT का नया मॉडल पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. लेकिन कंपनी इसे भारतीय बाजार के हिसाब से कुछ बदलाव जरूर करेगी.
नई SWIFT के फ्रंट और रियर बंपर में कुछ बदलाव किए जाने की उम्मीद है. नंबर प्लेट हाउजिंग को और बड़ा किया जा सकता है और इसे कॉन्ट्रॉस्ट ब्लैक एलिमेंट नहीं दिया जाएगा.
इसके अलावा नए डिजाइन का अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को स्पोर्टी लुक देने में मदद करेगा. C-पिलर को भी ब्लैक थीम से सजाया जाएगा.
इसके टॉप वेरिएंट में फुली LED लाइट्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा कंपनी कार की सेफ्टी को भी बेहतर करेगी.
इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, नई Maruti Swift में कंपनी 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) देने पर भी विचार कर सकती है.
सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन में देखने को मिलेगा. इसमें K सीरीज के बजाय नया 1.2 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर Z-सीरीज इंजन दिया जाएगा.
संभव है कि कंपनी नई Maruti Swift को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में उतारे. जो कि इसके माइलेज को और भी बेहतर करने में मदद करेगा.
हाल की में जापान न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (JNCAP) के तहत इसका क्रैश टेस्ट किया गया था. जिसमें नई स्विफ्ट को 4 स्टार रेटिंग मिली है.