8 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कल यानी 9 मई को अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है.
कंपनी ने पहले से ही नई स्विफ्ट की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है और ये कार देश के चुनिंदा डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो चुकी है.
इसे बीते जापान मोबिलिटी शो के दौरान बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया गया था. Maruti Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में कंपनी कई बड़े बदलाव कर रही है. आइये देखें कैसी होगी नई स्विफ्ट-
हालांकि ओवरऑल डिज़ाइन पहले जैसा ही है. लेकिन ये पहले से और भी ज्यादा शॉर्प होगी. इसमें नया बंपर, नए डिज़ाइन का रेडिएटर ग्रिल मिलेगा.
इसके अलावा ब्रांड का लोगो जो कि पहले ग्रिल के बीच में मिलता था, उसे कार के फ्रंट बोनट पर जगह दी गई है. इसके अलावा नए हेडलैंप और फॉग-लैंप भी मिलेंगे.
कंपनी नई स्विफ्ट में पिछले दरवाजे पर डोर हैंडल को C-पिलर से हटा कर इसे पारंपरिक तरीके से दरवाजों पर दे दिया है. इसके अलावा नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील इसे और खूबसूरत बनाते हैं.
New Swift थोड़ी बड़ी होगी. ये कार मौजूदा मॉडल की तुलना में पहले से 15 मिमी लंबी और तकरीबन 30 मिमी तक उंची होगी. हालांकि व्हीलबेस पहले जैसा ही 2,450 मिमी का होगा.
कार के इंटीरियर को स्मार्ट लुक दिया गया है. इसका केबिन काफी हद तक Fronx से मिलता-जुलता है. इसमें फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, नए स्टाइल का सेंटर एयर-कॉन वेंट्स दिए गया हैं.
इसके अलावा कार के भीतर आपको नई अपहोल्स्ट्री और नए डिजाइन का डैशबोर्ड भी मिलेगा. केबिन में कुछ कॉम्पोनेंट्स ब्रेजा और बलेनो से भी दिए जा सकते हैं.
नई मारुति स्विफ्ट में कंपनी 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पिछले हिस्से में AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स देगी.
इस कार को पहले से और भी ज्यादा सेफ किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दे सकती है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल भी मिलेगा.
Maruti Swift में कंपनी बिल्कुल नया 1.2 लीटर की क्षमता का 'Z' सीरीज इंजन दे रही है. जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मौजूदा मॉडल में 'K' सीरीज इंजन मिलता है.
हाल ही में एक रिपोर्ट लीक हुई थी. जिसमें दावा किया गया था कि, नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 25.72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी. जो कि मौजूदा मॉडल से तकरीबन 3 किमी/लीटर ज्यादा है.