नया लुक... पावरफुल इंजन! तहलका मचाने आ रही है KIA की ये धांसू सस्ती SUV

27 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई की प्रीमियम ब्रांड KIA ने साल 2019 में इंडियन मार्केट में अपनी Seltos एसयूवी के साथ एंट्री की थी. बाजार में आते ही इस ब्रांड ने अच्छी पकड़ बना ली.

बेहद ही कम समय में Kia, आज के समय में देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार ब्रांड्स में से एक बन चुकी है और गाहें-बगाहें कंपनी की एसयूवी गाड़ियां सेग्मेंट में अव्वल भी रही हैं. 

सेल्टॉस फेसलिफ्ट के ही तर्ज पर सॉनेट के इस नए अवतार से ख़ासी उम्मीदें की जा रही है. माना जा रहा है कि, कंपनी इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव कर सकती है. 

किआ इंडिया ने अगस्त 2020 में Sonet एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू भारतीय बाजार से किया था, तकरीबन तीन साल के बाद इस एसयूवी को बड़ा अपडेट मिलेगा, जो कि इसे सेग्मेंट में बाकियों से अलग करेगा. 

तकरीबन एक साल से अपडेटेड किआ सॉनेट की टेस्टिंग हो रही है, बताया जा रहा है कि इसमें नया फ्रंट बंपर दिया जाएगा. इसके अलावा नए डिज़ाइन का हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स इसे और खूबसूरत बनाएंगे. 

टेस्टिंग व्हीकल के आधार पर कहा जा सकता है कि, इसमें क्रोम एलिमेंट्स और बॉडी क्लैडिंग में बदलाव किया जा जाएगा. इसके अलावा अलॉय व्हील को भी नए डिज़ाइन दिए जाने की उम्मीद है. 

New Sonet में नए स्विचगियर को शामिल करने के साथ-साथ इसके डैशबोर्ड लेआउट में बदलाव किए जाएंगे. इसमें सेल्टोस फेसलिफ्ट वाली स्क्रीन भी मिल सकती है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी बिल्कुल नया होगा. 

इसके अलावा, पूरी लाइन-अप में अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स दिए जा सकते हैं. हालांकि इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा, क्योंकि हाल ही में इसे बीएस6 फेज 2 के हिसाब से अपडेट किया गया है.

इसमें पहले की ही तरह 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. जिसमें ग्राहक 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का चुनाव कर सकते हैं. 

नई सॉनेट सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतर होगी, इसमें 6 एयरबैग पहले से ही स्टैंडर्ड है और उम्मीद है कि कंपनी इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल करे. 

बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा और मारुति फ्रांक्स जैसे मॉडलों से होगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसकी क्या कीमत रखती है. मौजूदा मॉडल 7.79 लाख रुपये से शुरू होता है.