7 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने इस साल की शुरुआत में अपनी नई एसयूवी Hyundai Creta फेसलिफ्ट की आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया था.
साल के शुरुआत में ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू की गई, अब कंपनी का दावा है कि महज एक महीने में Hyundai Creta के 51,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो गई है.
आकर्षक लुक, पावरफुल इंजन और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था.
नई Hyunda CRETA एसयूवी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं जो कि इसे पिछले मॉडल से ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
नई CRETA की नोज़ पहले से भी अधिक सीधी है और इसमें क्रोम, ब्रश एल्यूमीनियम, एक पियानो ब्लैक फिनिश और एलईडी लाइटिंग का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है.
लाइट्स की बात करें तो इसमें कोनों पर चार उल्टे L-आकार के डेटाइम रनिंग लैंप मिलते हैं, साथ ही एक LED लाइट बार भी है जो चौड़ी ग्रिल के ऊपर रखी गई है.
ऐसा ही क्रेटा के रियर साइड यानी कि पीछे की तरफ भी देखने को मिलता है. जिसमें नए टेल गेट के साथ ही पूरी चौड़ाई को कवर करने वाला ऑल LED लाइटिंग बार दिया गया है.
वेरिएंट के आधार पर 17- या 18-इंच व्हील विकल्पों के साथ बिल्कुल नए अलॉय व्हील डिज़ाइन को छोड़कर साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं.
हुंडई ने क्रेटा के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट दिए हैं. इसमें ट्विंस 10.25-इंच कनेक्टेड स्क्रीन, डैश और एसी वेंट डिज़ाइन में बदलाव और कई नई फीचर्स दिए जा रहे हैं.
नई हुंडई क्रेटा तीन इंजन विकल्पों 1.5 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल, 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन के साथ आती हैं.
क्रेटा की बॉडी स्ट्रक्चर को और भी मजबूत किया गया है, इसमें 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिसमें से 36 फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है.
इसके हायर ट्रिम्स में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर (BOSE), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-वे ऑपरेटेड ड्राइवर सीट, लेवल-2 ADAS सुइट मिलता है.
इसमें लेवल-2 ADAS सुइट में 19 सेफ्टी फीचर्स और 70 से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स दिए जा रहे हैं. इसमें 148 इम्बेडेड वॉयस कमांड दिए गए हैं, जो कि बिना इंटरनेट के ऑपरेट हो सकते हैं.