bk

दमदार इंजन... किलर लुक! Husqvarna ने एक साथ लॉन्च की दो बाइक्स

AT SVG latest 1

17 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

a

स्वीडिश टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Husqvarna ने नए साल पर अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए इंडियन मार्केट में एक साथ दो बाइक्स को नए अवतार में लॉन्च किया है.

Husqvarna Svartpilen 401 and Vitpilen 250 amp

कंपनी ने अपनी Svartpilen 401 और Vitpilen 250 दोनों को कई बदलाव के साथ बाजार में उतारा है. ये दोनों बाइक्स अपने पावरफुल इंजन के साथ ही ख़ास लुक के लिए जानी जाती हैं.

बता दें कि, Vitpilen 250 की कीमत 2.19 लाख रुपये और बड़े इंजन वाले Svartpilen 401 की कीमत 2.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

Snapinstaapp_video_46095619_916878076477458_676044493186291135_n

Snapinstaapp_video_46095619_916878076477458_676044493186291135_n

vi

सबसे पहले बात करते हैं Vitpilen 250 की, इसे कंपनी ने और भी ज्यादा रोडस्टर के तौर पर पेश किया है, जो कि KTM 250 Duke का कज़िन है. 

Vitpilen 250

कीमत: 2.19 लाख 

pl

Vitpilen 250 में कर्व्ड हैंडलबार दिया गया है जो कि आपको एक स्पोर्टी सीटिंग पोजिशन देता है. 

op

इसके सीट की लंबाइ को कंपनी ने तकरीबन 100 मिमी तक बढ़ाया है. जो कि लंबी दूरी की यात्राओं को आरामदायक बनाती है. हालांकि सीट की उंचाई को 22 मिमी कम करते हुए 820 मिमी कर दिया है. 

eng 1

इस बाइक में कंपनी ने लिक्विड-कूल्ड 249 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 31hp की पावर और 25Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

vn

इसके अलावा मेन फ्रेम, सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर इत्यादि सभी पहले जैसे ही हैं. विटपिलेन में 13.5-लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक मिलता है और इसका वजन 1 किग्रा बढ़ाया गया है.

lk

17 इंच के टायर पर बेस्ड इस बाइक में कंपनी ने 5 इंच का LED डैशबोर्ड दिया है, इसके अलावा LED लाइटिंग और ट्रैक्शन कंटोल जैसे फीचर्स इसे और बेहतर बनाते हैं. 

दिलचस्प ये है कि, KTM 250 Duke की तुलना में Vitpilen 250 की कीमत तकरीबन 20,000 रुपये सस्ती है. हालांकि दोनों के इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स काफी हद तक एक समान हैं.

अब Svartpilen 401 की बात करें तो ये भी केटीएम की 390 ड्यूक के थर्ड जेनरेशन मॉडल पर बेस्ड है. 

Svartpilen 401

कीमत: 2.92 लाख

Svartpilen 401 में कंपनी ने 399 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो 46hp की पावर और 39Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस बाइक में 17 इंच का वायर-स्पोक व्हील दिया गया है और इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसकी सीट हाइट भी Vitpilen के ही तरह 820 मिमी है.

दोनों मोटरसाइकिलों में 177 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो कि किसी भी रोड कंडिशन में बेहतर राइडिंग एक्सपीरिएंस के लिए पर्याप्त है.

Svartpilen 401 में कंपनी ने TFT डैशबोर्ड दिया है, हालांकि इसके ग्राफिक्स में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलते हैं. इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल मिलते हैं.