आ गई मिनी Honda City! बेहद खूबसूरत है सिटी हैचबैक, कीमत है इतनी

9 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने अपनी मशहूर सेडान कार City का नया हैचबैक वर्जन पेश किया है. जो कि काफी हद तक सेडान से मेल खाती है.

नई मिनी-सिटी को थाईलैंड के बाजार में अपडेट कर उतारा गया है, कुल 5 वेरिएंट्स में आने वाली इस कार की शुरुआती कीमत 5,99,000 थाई मुद्रा (तकरीबन 13.85 लाख रुपये) है.

इस हैचबैक में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं. इसमें नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल, मेश इंसर्ट, नया फ्रंट और रियर बंपर, नए हेडलैंप और टेल लैंप दिए गए हैं. 

इसके रंग विकल्पों में ब्लैक रूफ के साथ ब्रिलियंट स्पोर्टी ब्लू मेटैलिक, इग्नाइट रेड मेटैलिक, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक, सोनिक ग्रे पर्ल, टैफेटा व्हाइट और प्लैटिनम शामिल हैं. 

इसके केबिन का ज्यादातर एलिमेंट सेडान से ही शेयर करता है, हालांकि इसमें USB-C टाइप चार्जिंग पोर्ट और पीछे बैठने वाले यात्रियों को स्मार्टफोन पॉकेट दिया गया है.

Honda City हैचबैक में कंपनी ने 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टा, 8.0 इंच का एडवांस ट्च ऑडियो सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट दिया है.

होंडा सेंसिंग सुइट के साथ दो एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर दिए गए हैं, जिसमें लो-स्पीड फॉलो और लीड कार डिर्पाचर लोटिफिकेशन शामिल हैं.

अन्य फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, रिमोट इंजन स्टार्ट, वॉक-अवे ऑटो लॉक फ़ंक्शन, लेन कीप असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है.

होंडा सिटी हैचबैक में कंपनी ने 1.0 लीटर का VTEC पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि इंटिलिजेंट मल्टी-मोड ड्राइव (i-MMD) हाइब्रिड सेटअप के साथ आता है. 

इस इंजन को टर्बो चार्जर से लैस किया गया है और ये 122bhp की पावर और 173Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

ये कार 1.5 लीटर एटकिंसन, 4 सिलिंडर DOHC पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड वेरिएंट में भी आती है, जिसमें 109bhp का इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है.