नए अंदाज में आ रही है भारतीयों की पसंदीदा कार!

जारी हुआ टीज़र

BY: Aaj Tak Auto

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडलों की पेश करने की तैयारी में हैं. इसी बीच साउथ कोरियन कंपनी Hyundai भी अपनी मशहूर कार i20 को नए अंदाज में लॉन्च करने जा रही है. 

कंपनी ने नई Hyundai i20 का एक टीजर भी आज जारी किया है, जिसमें कार का फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट देखने को मिल रहा है. 

मौजूदा Hyundai i20 पहले से ही अपने सेग्मेंट में ख़ासी मशहूर है और बतौर प्रीमियम हैचबैक ये कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है, लेकिन इसके फेसिलिफ्ट नए अवतार में पेश किया जाएगा. 

नई Hyundai i20 के एक्सीटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए जाने की उम्मीद है. हालांकि इसकी अभी अन्य तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसका रियर सेक्शन भी बिल्कुल नया होगा.

कुछ दिनों पहले नई Hyundai i20 के फेसिलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. इस कार में नए अलॉय व्हील को भी शामिल किया जा सकता है, जो कि इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाएंगे.  

नई Hyundai i20 के इंटीरियर में भी कुछ नए फीचर्स को शामिल किया जा सकता है, संभव है कि इसमें डुअल कैमरा के साथ डैशकैम से लैस किया जाएगा. जैसा कि नई Exter में दिया गया है. 

इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, ये पहले की ही तरह 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारी जाएगी. 

सनरूफ से लैस इस कार में केबिन थीम में बदलाव किया जा सकता है, इसमें मेटल पैडल शिफ्टर के साथ नया इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है.

नए फीचर्स और अपडेट के बाद नई Hyundai i20 की कीमत में इजाफा हो सकता है. संभव है कि, मौजूदा मॉडल की कीमत 7.46 लाख रुपये से लेकर 12.31 लाख रुपये के बीच है.