Honda ने लॉन्च की ये धांसू बाइक
BY: Aaj Tak Auto
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी स्ट्रीट फाइटर बाइक Honda Hornet का नया अपडेटेड वर्जन 2.0 लॉन्च किया है.
नई Honda Hornet में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ अपने इंजन को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के तहत अपडेट किया है, जिससे बाइक का परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो गया है.
नए ग्रॉफिक्स के बाद ये बाइक पहले से और भी ज्यादा आकर्षक हो गई है. नए लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Honda Hornet में नए ग्रॉफिक्स के अलावा साइड पैनल्स पर अपडेट को दर्शाने के लिए नया (2.0) की बैजिंग दी गई है. फ्यूल टैंक को और भी ज्यादा ब्लैक एलिमेंट्स से सजाया गया है.
बाइक में LED हेडलाइट, X-शेप एलईडी टेल लाइट्स के साथ स्लिक टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, और एग्रेसिव फ्यूल टैंक बाइक को और भी आकर्षक बनाता है.
नई होंडा हॉर्नेट में कंपनी ने 184 सीसी की क्षमता का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो कि 17 bhp की पावर और 15.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसके फ्रंट में गोल्डेन कलर का अप-साइड-डाउन फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है, इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, सील्उ चेन, हजार्ड लाइट्स को भी शामिल किया गया है.
कंपनी का कहना है कि, यदि इंजन में किसी तरह की कोई खराबी होती है तो इंस्ट्रमेंट स्क्रीन पर वार्निंग लाइट्स से संकेत मिलेगा.
होंडा अपनी इस बाइक के साथ 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है. यानी कि आप इस पर 10 साल तक की वारंटी का लाभ उठा सकते हैं.
Honda Hornet कई अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, जिसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट सैंगरिया रेड मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक शामिल हैं.