13 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिल रही है. ख़ास तौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट काफी आगे बढ़ रहा है.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड को लेकर भारी उद्योग मंत्रालय ने एक जानकारी साझा की है. जिसके अनुसार पिछले 10 से 11 सालों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में खूब इजाफा हुआ है.
हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा कि, भारत में FAME-II और PM E-DRIVE पहल के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री में भारी वृद्धि देखी जा रही है.
मंत्रालय के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2014-15 में जहां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री का आंकड़ा 1,565 यूनिट था. वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर 11.50 लाख यूनिट तक पहुंच गया है.
मंत्रालय इसके पीछे सरकारी नीतियों, इंडस्ट्री के सहयोग और इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी को कारण मान रही है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 तक बामुश्किल 2,005 यूनिट की बिक्री थी. लेकिन वित्त वर्ष 2018-19 में बिक्री अचानक से बढ़कर 28,034 यूनिट पर पहुंच गई.
इसके अलावा वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 2,52,785 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री हुई. वित्त वर्ष 2022-23 में ये आंकड़ा 7,28,245 यूनिट तक पहुंच गया.
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कुल 9,48,571 यूनिट की बिक्री हुई और वित्त वर्ष 2024-25 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री ने 11.50 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया.
अगर पिछले महीने के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पर गौर करें तो एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. TVS लगातार दूसरी बार EV की बिक्री में सबसे आगे है.
TVS iQube की बाजार में जबरदस्त मांग देखी गई है, जिससे ओला जैसे अन्य ब्रांडों को पछाड़कर बढ़त हासिल करने में मदद मिली है. तो आइये देखें बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट-
हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री के मामले में पांचवे पायदान पर है. कंपनी ने मई में Vida ब्रांड के अन्तर्गत कुल 7,164 स्कूटरों की बिक्री की है.
एथर एनर्जी चौथे स्थान पर रही है. कंपनी ने मई कुल 12,840 यूनिट स्कूटरों की बिक्री की है. कंपनी के पोर्टफोलियो में रिज़्टा की डिमांड सबसे ज्यादा है.
कभी सेग्मेंट की लीडर रही ओला इलेक्ट्रिक अब तीसरे पायदान पर आ गई है. मई में कंपनी ने कुल 18,499 यूनिट की बिक्री की है.
बजाज ऑटो के चेतक स्कूटर ने ओला इलेक्ट्रिक को ओवरटेक करते हुए तगड़ी रफ़्तार पकड़ी है. कंपनी ने मई में कुल 21,770 यूनिट वाहनों की बिक्री की है.
टीवीएस मोटर्स अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों आईक्यूब और एक्स के साथ नंबर बन पोजिशन पर है. कंपनी ने मई में कुल 24,560 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं.