6 April 2024
By: Aaj Tak Auto
दुनिया भर में Lamborghini की कारें अपने पावरफुल इंजन और शानदार स्पीड के लिए मशहूर है. ख़ासतौर पर इसका Huracan मॉडल जिसकी टॉप-स्पीड 325 किमी/घंटा है.
Credit: Lamborghini
इस कार में कंपनी ने 5.2 लीटर का दमदार V10 इंजन दिया है और ये कार महज 3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकडने में सक्षम है.
Credit: Lamborghini
अपने दमदार परफॉर्मेंस के ही तर्ज पर Lamborghini Huracan की कीमत भी करोड़ों में है. इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 4 से 5 करोड़ रुपये के बीच है.
Credit: Lamborghini
जाहिर है इतनी महंगी और पावरफुल मशीन को सड़क पर संभालना कोई बच्चों का खेल नहीं. लेकिन ताजा-मामले में एक बच्चे ने इस कार को खेल-खेल में ही क्रैश कर दिया.
Credit: Insta/Lamborghini
मामला कनाडा का है, जहां वेस्ट वैंकूवर पुलिस विभाग को ट्रांस कनाडा हाईवे पर लाल रंग की Huracan स्पोर्ट कार के एक्सीडेंट की इमरजेंसी कॉल मिली.
Credit: Vancouver PD
जब विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्हें मौके पर Lamborghini Huracan कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली. हालांकि उस वक्त कार में कोई नहीं था.
Credit: Vancouver PD
मामले की जांच करते हुए पुलिस कार मालिक तक पहुंची. जहां पता चला कि इस दुर्घटना का कारण एक 13 साल का बच्चा है. जो बीती रात अपने एक दोस्त के साथ मस्ती में कार लेकर निकल पड़ा था.
Credit: Vancouver PD
उस रात बरसात भी हो रही थी. जाहिर है कि 13 साल का बच्चा इतनी पावरफुल कार को संभाल नहीं पाया होगा और कार आउट ऑफ कंट्रोल होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
वेस्ट वैंकूवर पुलिस विभाग के सार्जेंट क्रिस बिगलैंड ने कहा, हालांकि संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है. अच्छी खबर ये रही कि, इस एक्सीडेंट में कोई हताहत नहीं हुआ.
Credit: Vancouver PD
वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले में लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों का सवाल है कि, आखिर 13 साल के बच्चे को कार की चाबी मिली कैसे.
Credit: Insta/Lamborghini
पुलिस ने कार चालक पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत तेज़ गति से गाड़ी चलाने, टक्कर के स्थान पर न रुकने और बिना ड्राइवर लाइसेंस के गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है."
Credit: Vancouver PD