12 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हैवी इंजन से लैस इस पावरफुल रॉयल एनफील्ड बुलेट को दिखाया जा रहा है.
Pic Credit: Carberry
बता दें कि, ये एक कस्टम-बिल्ट 1 लीटर क्लॉस बुलेट है. जिसका नाम कारबेरी डबल बैरल 1000 है. इसका इंजन बेहद पावरफुल है.
Pic Credit: Carberry
इस बाइक को कारबेरी मोटरसाइकिल ने तैयार किया है, जिसकी स्थापना ऑस्ट्रेलियाई पॉल कारबेरी ने की थी. कारबेरी ने 2016 में भारत में उत्पादन शुरू किया था. ये कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को कस्टमाइज करती है.
Pic Credit: Carberry
इस बाइक में 1000 सीसी की क्षमता का V-ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि मूल रूप से रॉयल एनफील्ड से सोर्स किए गए 500 सीसी के दो इंजन को जोड़कर बनाया गया है.
Pic Credit: Carberry
ये इंजन 53.7Hp की पावर और 82Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पावर आउटपुट के मामले में ये इंजन मारुति ऑल्टो 800 से भी ज्यादा दमदार है, जिसका इंजन 48Hp का पावर जेनरेट करता है.
Pic Credit: Carberry
इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स और 7-प्लेट क्लच से जोड़ा गया है. इसके अलावा डिज़ाइन के मामले में ये काफी हद तक रॉयल एनफील्ड के क्लॉसिक लुक को अख्तियार किए हुए है.
Pic Credit: Carberry
साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 2290 मिमी और उंचाई 1,110 मिमी है. इसमें 1,550 मिमी का लंबा व्हीलबेस मिलता है.
Pic Credit: Carberry
यहां देखें इस पावरफुल बुलेट का वीडियो-
Credit: sayedomer/insta