03 Apr 2025
अक्सर लोग भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी और कथकली डांस की शैलियों को एक जैसे ही समझते हैं.
Credit: PTI
लेकिन, इनमें काफी फर्क होता है. ऐसे में जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर इन नृत्य शैलियों में कितना अंतर है?
Credit: PTI
जैसे भरतनाट्यम नृत्य शैली तमिलनाडु से संबंधित है जबकि कथक उत्तर भारत यानी उत्तर प्रदेश से है. (फोटो में कथक है)
Credit: PTI
वहीं, कुचिपुड़ी डांस आंध्र प्रदेश और कथकली केरल से आया है. (फोटो में कुचिपुड़ी है)
Credit: PTI
भरतनाट्यम में फुटवर्क काफी ज्यादा होता है और अभिनय पर खास ध्यान रखा जाता है.
Credit: PTI
कथक में एक तरह से कहानी सुनाई जाती है इसमें तेज घुंघरू की आवाज, नृत्य और एक्टिंग का मेल होता है.
Credit: PTI
कुचिपुड़ी में नृत्य, अभिनय और गायन का समावेश होता है. इसमें नर्तकियां पारंपरिक परिधान और नृत्य मुद्रा में होती हैं.
Credit: PTI
कथकली में एक पूरी तरह से नृत्य नाटिका होती है, जिसमें नर्तक दृश्य और अभिनय के माध्यम से महाकाव्य और धार्मिक कथाएं प्रस्तुत करते हैं.
Credit: PTI