6 April 2025
Credit: META
भारत के मुख्य 11 शास्त्रीय नृत्यों में से कुचिपुड़ी नृत्य एक है. लगभग 20वीं शताब्दी के बाद से इस नृत्य का प्रचलन चला आ रहा है.
Credit: Credit name
कुचिपुड़ी नृत्य आंध्र प्रदेश से संबंधित है. इस नृत्य की प्रमुख नर्तकी यामिनी कृष्णमूर्ति , राधा रेड्डी और स्वप्न सुंदरी है.
Credit: Credit name
कुचिपुड़ी आंध्र प्रदेश, भारत की प्रसिद्ध नृत्य शैली है. यह पूरे दक्षिण भारत में प्रसिद्ध है.
Credit: Credit name
इस नृत्य का नाम कृष्णा जिले के दिवि तालुक में स्थित कुचिपुड़ी गांव के ऊपर पड़ा, जहां के रहने वाले ब्राह्मण इस पारंपरिक नृत्य का अभ्यास करते थे.
Credit: Credit name
इस नृत्य का नाम आंध्र प्रदेश के एक जिले कृष्णा के गांव कुचेलापुरी या कुचेलापुरम के आधार पर रखा गया.
Credit: Credit name
इस नृत्य को रात के समय मंदिरों में प्रस्तुत किया जाता था, जब ग्रामीण अपने खेतों के दिन भर के कार्य से फ्री होकर वापस लौटते थे.
Credit: Credit name
उस वक्त तेल से जलते हुए दिए के प्रकाश में प्रस्तुत किया जाता था और केवल ब्राह्मण ही इस नृत्य का मंचन करते थे.
Credit: Credit name
पहले ये नृत्य पुरुषों के द्वारा किया जाता था. लेकिन, 20 वीं शताब्दी के बाद बालासरस्वती और रागिनी देवी ने इस नृत्य को पुनर्जीवित किया और तब से यह नृत्य महिलाओं के बीच में भी लोकप्रिय हो गया.
Credit: Credit name
नृत्य की शुरुआत पवित्र जल के छिड़काव और अगरबत्ती जलाने से होती है. अन्य अनुष्ठान किए जाते हैं, विद्या, धन और ऊर्जा की देवी का आह्वान किया जाता है, और प्रदर्शन में उनके कार्य से संबंधित गीतों के साथ पात्रों का परिचय दिया जाता है.
Credit: Credit name