यहां अलग-अलग स्वांग रच कर रात भर सड़कों पर निकलती हैं महिलाएं, जानें क्या है ये अनोखा रिवाज

17 APRIL 2025

Credit: META

भारत में कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं. इन्हीं में से एक त्योहार में महिलाएं रात को अलग-अलग स्वांग रच कर  रात को शहरों पर निकलती हैं.

राजस्थान के जोधपुर में एक अनोखा मेला लगता है. यहां 16 दिन तक सुहागिनें महिलाएं पूजा कर सड़कों पर निकलती हैं.

यहां सड़कों पर पूरी रात महिलाओं का राज होता है.  इस त्योहार को बेंतमार के नाम से भी जाना जाता है.

इस परंपरा को लेकर कहा जाता है कि पुराने समय में भाभी अपने देवर और अन्य कुंवारे युवकों को प्यार से छड़ी मार कर बताती थी कि वे कुंवारे हैं.

भाभी के बेंत मारने के बाद कुंवारे लड़कों की जल्दी शादी हो जाती थी.   महिलाएं दिन में एक समय खाना खाती हैं. इसी तरह 16 दिन तक अनुष्ठान व पूजन चलता है.

इस दौरान महिलाएं रात पर हाथ में छड़ी लेकर निकलती हैं और सामने जो भी पुरुष दिखता है, उसे मारती हैं.

इस दौरान 16 दिन तक गवर माता का पूजन होता है. इस मेले में महिलाएं अलग-अलग स्वांग रच कर पूरी रात शहर में घूमती हैं.

इस त्योहार को देखने दुनिया भर के लोग पहुंचते हैं और महिलाओं 12 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं.