06 Mar 2025
Credit: META
भारत में होली का त्योहार काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
बरसाना की लठमार होली, वृंदावन की फूलों की होली तो सुना होगा आपने. लेकिन, क्या बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में खेली जानें वाली होली जानते हैं आप?
बिहार में होली को कई तरह से मनाया जाता है. यहां होली को फगुआ के नाम से भी जाना जाता है. होली के अलग-अलग तरीके जानते हैं.
समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड के धमौन गांव में बांस की छतरी बनाकर होली खेली जाती है. इन छाते को कागज़ और दूसरे सामानों से सजाया जाता है.
Credit: Credit name
मगध में होली के अगले दिन बुढ़वा मंगल होली मनाई जाती है. इस दिन मगध क्षेत्र में लोग होली के एक दिन बाद एक जगह इक्ट्ठा होकर होली के गीत गाते हुए अपनी खुशी का इजहार करते हैं.
Credit: Credit name
बिहार के सहरसा में घुमौर होली खेली जाती है. हजारों की संख्या में लोग जुटकर घुमौर होली खेलते हैं. इस दौरान देवी मंदिर के चारों तरफ घूम-घूम के होली खेलने के कारण घूमौर होली कहा जाता है.
Credit: Credit name
मिथिला में कुर्ता फाड़ होली भी काफ़ी लोकप्रिय है. इस दिन लोग एक-दूसरे को होली कपड़े फाड़कर मनाते हैं.
Credit: Credit name
समस्तीपुर के भिरहा गांव में धुलंडी के दिन रंगों की जगह फूलों से होली खेली जाती है.
Credit: Credit name
बिहार के कुछ इलाकों में होलिका की राख से होली खेली जाती है.
Credit: Credit name
धुरखेल होली, बिहार के भोजपुरी क्षेत्र में मनाई जाती है. इसे धुलंडी, धुरड्डी, धूलिवंदन जैसे नामों से भी जाना जाता है.
Credit: Credit name