03 Apr 2025
Credit: Credit Name
राजस्थान में गणगौर का फेस्टिवल बड़ी धूमधाम से मनाया गया. सोमवार को प्रदेश में गणगौर की सवारी निकाली गई.
Credit: Rajasthan Tourism
राजस्थान के जयपुर में राज परिवार की ओर से पहले गणगौर की पूजा की जाती है और फिर गणगौर की सवारी निकाली जाती है.
Credit: Rajasthan Tourism
बता दें कि गणगौर महोत्सव जयपुर और राजस्थान का एक प्रमुख लोक पर्व है, जो खासकर महिलाओं द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
Credit: Rajasthan Tourism
ये फेस्टिवल चैत्र में प्रतिपदा से लेकर गणगौर और ईसर की पूजा तक चलता है.
Credit: Rajasthan Tourism
फेस्टिवल मुख्य रूप से हिंदू धर्म के अनुसार, भगवान शिव और उनकी पत्नी पार्वती की पूजा के रूप में मनाया जाता है.
Credit: Rajasthan Tourism
खास तौर पर महिलाएं इस फेस्टिवल में हिस्सा लेती हैं और वे पार्वती की पूजा करके सुख, समृद्धि और अच्छे जीवन के लिए आशीर्वाद प्राप्त करती हैं.
Credit: Rajasthan Tourism
इस दिन महिलाएं "गणगौर" की मूर्तियों को घर में स्थापित करती हैं और उनका पूजन करती हैं.
Credit: Rajasthan Tourism
महिलाएं खास प्रकार के पकवान बनाती हैं और एक-दूसरे को मिठाइयां देती हैं. महिलाएं अपनी साड़ी को सजाती हैं और हाथों में मेहंदी लगवाती हैं.
Credit: Rajasthan Tourism