...तो ऐसे हुई थी नुक्कड़ नाटकों की शुरुआत, जानें इतिहास

10 APRIL 2025

Credit: META

आपने अपने आसपास नुक्कड़ नाटक जरूर देखा होगा.लेकिन क्या आप जानते हैं नुक्कड़ नाटक की शुरुआत कैसे हुई.

Credit: Credit name

भारत में नाटक का इतिहास काफी साल पुराना रहा है.  नाटक के जरिए लोग देश के सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाते हैं. 

Credit: Credit name

भारतीय नाटक की जड़ें प्राचीन नाट्य परंपराओं में हैं और समय के साथ विकसित हुई हैं, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों, भाषाओं और सांस्कृतिक प्रथाओं का प्रभाव शामिल हैं.

Credit: Credit name

आदिम युग में जो लोग शिकार करने जाते, वे शाम को एक घेरा बनाकर एक साथ खाना पकाते और नाच-गाना गाते थे.

Credit: Credit name

इस दौरान लोग पुरे दिन बीते घटनाओं को नाटक के तौर पर एक्टिंग करते थे.

Credit: Credit name

आज भी आंध्र प्रदेश में लोकनाट्य परंपरा की एक शैली का नाम की 'वीथि नाटकम' मिलता है और आधुनिक नुक्कड़ नाटक को भी इसी नाम से जाना जाता है.

Credit: Credit name

मध्यकाल में सही रूप में नुक्कड़ नाटकों से मिलती-जुलती नाट्य-शैली का जन्म और विकास भारत के विभिन्न प्रांतों, क्षेत्रों और बोलियों-भाषाओं में लोक नाटकों के रूप में हुआ.

Credit: Credit name

पश्चिम में भी चर्च और धार्मिक नाटकों के रूप में इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन आदि देशों में ऐसे नाटकों का प्रचलन शुरू हुआ जो बाइबल की घटनाओं पर आधारित होते थे और मूलत: धर्म के प्रचार के लिए ही खेले जाते थे.

Credit: Credit name

ये नाटक भी खुले में, मैदानों और चौराहों और बाजारों में ही मंचित किए जाते थे और दिन की रोशनी में ही, जबकि हमारे यहां नाटक लगभग अपने आरंभ काल से ही ज्यादातर रात में ही खेले जाते थे.

Credit: Credit name