18 Aug 2025
Photo: AI Generated
बनारस, ये है गंगा किनारे का शहर… वाराणसी. जहां सिर्फ पूजा नहीं, हुनर भी बसता है. यहां की गलियों में पैदा हुई… बनारसी साड़ी, जो सदियों से दुल्हन की पहली पसंद रही है.
Photo: AI Generated
हर डिज़ाइन की अपनी अलग कहानी. तो चलिए जानते हैं बनारस की गलियों से लेकर दुनिया भर में प्रसिद्ध बनारसी साड़ी का इतिहास.
Photo: AI Generated
बहुत समय पहले, गंगा किनारे बसा शहर काशी (वाराणसी) न केवल धर्म और शिक्षा का केंद्र था, बल्कि हुनर की बस्ती भी थी. यहां के बुनकरों के हाथों में जादू था.
Photo: AI Generated
मुगल काल (16वीं सदी) में जब शासक भारत आए, तो वे अपने साथ फारसी और मुगल डिज़ाइन भी लाए. काशी के बुनकरों ने इन्हें भारतीय कारीगरी से मिलाया और एक नई कला जन्मी –“बनारसी बुनाई”.
Photo: AI Generated
बुनाई के लिए महीन कतान और रेशमी धागों का इस्तेमाल होता था. उन पर सोने-चांदी की ज़री डाली जाती थी.
Photo: AI Generated
एक बुनकर को एक साड़ी बनाने में हफ़्तों नहीं, महीनों तक लग जाते थे. ऐसा कहते हैं एक असली बनारसी साड़ी बनाने में 6 महीने तक लग सकते हैं.
Photo: AI Generated
हर डिज़ाइन की अपनी भाषा है, यहां खास कर जंगल पैटर्न में फूल-पत्तियां और बेलें, मीनाकारी में रंग-बिरंगे धागों का मेल होता है.
Photo: AI Generated
बुटीदार डिज़ाइन में छोटे-छोटे फूल पूरे कपड़े में बनाते हैं. शादी की सबसे खास साड़ी – जरी वाली लाल बनारसी, जो दुल्हन की पहचान बन गई.
Photo: AI Generated
मुगल बादशाहों और रानियों से लेकर आज की बॉलीवुड अभिनेत्रियां तक, बनारसी साड़ी शान और राजसी ठाठ की निशानी रही है.
Photo: AI Generated
कहते हैं, कभी ये साड़ियां इतनी कीमती होती थीं कि शाही परिवार ही इन्हें पहन सकता था.
Photo: AI Generated
आज बनारसी साड़ी सिर्फ भारत नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में Indian Royal Silk के नाम से जानी जाती है.
Photo: AI Generated
वाराणसी की गलियों में अब भी करघे बजते हैं, जिन्हें सुनकर लगता है जैसे गंगा की लहरें और बुनकर की उंगलियां मिलकर इतिहास बुन रही हों.
Photo: AI Generated