आर्द्रा नक्षत्र में क्यों बिहार में खायी जाती है दाल की पूरी और खीर? 

27 june 2025

Credit: META AI

आर्द्रा एक नक्षत्र होता है, इस दौरान भगवान इंद्र की पूजा की जाती है.

Credit: META AI

यह नक्षत्र बरसात के मौसम में होता है और पूजा इसलिए की जाती है ताकि फसल अच्छी हो सके.

Credit: META AI

यहां 15 दिनों तक भगवान इंद्र की पूजा की जाती है. बिहार में आर्द्रा नक्षत्र के साथ ही बारिश का आगमन माना जाता है.

Credit: META AI

इस दौरान बिहार के घरों में खीर, दाल की पूरी और सब्जी बनाई जाती है, इसके साथ ही आम भी खाए जाते हैं.

Credit: META AI

आर्द्रा नक्षत्र को जीवनदायिनी कहा गया है. आपके आगमन से धरती और किसान दोनों को राहत मिलती है.

Credit: META AI

आर्द्रा नक्षत्र शुरू होने के दिन बिहार के मिथिलांचल में खीर, दाल की पूरी जैसे विशेष पकवान बनाने की परंपरा है. इसके साथ ही आम भी खाया जाता है.

Credit: META AI

आर्द्रा नक्षत्र हिंदू परंपरा में एक पौराणिक महत्व रखता है क्योंकि यह वर्षा ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है.

Credit: META AI

भोजन हमेशा से ही मां प्रकृति से प्रभावित रहा है, इसलिए बिहार में इस विशेष समय के दौरान हमारे देवता को "आर्द्रा नक्षत्र की थाली" चढ़ाने की प्रथा है.

Credit: META AI

आर्द्रा का शाब्दिक अर्थ गीला अर्थात नमी होती है. सूर्य के आद्र्रा में प्रवेश से ही मानसून का आगमन हो जाता है.

Credit: META AI