सर्दियों के मौसम में पेड़-पौधों में पानी डालते वक्त ना करें ये गलतियां 

28 Nov 2023

पेड़-पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए उन्हें समय से पानी दिया जाना बहुत जरूरी होता है. 

गर्मियों के मौसम में पेड़-पौधों को सुबह और शाम पानी देना सबसे बेस्ट माना जाता है, लेकिन सर्दियों में पानी देते वक्त कुछ ध्यान रखना चाहिए.

ठंड के मौसम में पौधों की मिट्टी से पानी का वाष्पीकरण धीमी गति से होता है और ओस तथा ठंडी हवाओं के कारण भी मिट्टी में नमी बनी रहती है.

इसीलिए सर्दियों में गार्डन के पौधों को पानी देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होता है.

जब पौधे की मिट्टी 2-3 इंच गहराई तक सूखी हो, तब आप पौधे को पानी दें.

ठंड के मौसम में दोपहर के समय या फिर जब दिन का तापमान 10°C से अधिक हो, तब पौधों को पानी देना सबसे सही रहता है.

ठंड के समय सूर्यास्त से कम से कम एक घंटे पहले तक पानी दिया जाना चाहिए. 

ठंड के मौसम में यदि शाम के समय पौधों को पानी देते हैं तो रात के समय मिट्टी में पानी के जमने की संभावना होती है. 

इससे मिट्टी में छेद बंद हो जाते हैं और पौधे की जड़ों तक अच्छी तरह हवा का आदान-प्रदान नहीं हो पाता है.