16July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
गाय और भैंस की तुलना में बकरी सबसे कम बीमार होती है.
Credit: Pinterest
बावजूद इसके, बकरी को भी कुछ बीमारियों के टीके जरूर लगवाने चाहिए.
Credit: Pinterest
आज हम आपको बकरी के लिए लगाए जाने वाले टीके और उन्हें लगवाने का सही समय बता रहे हैं.
Credit: Pinterest
सबसे पहले बात करते हैं खुरपका की. 3 से 4 महीने की उम्र में पहला टीका लगता है. इसके बाद दूसरा 4 महीने बाद और बूस्टर डोज 6 महीने बाद लगता है.
Credit: Pinterest
बकरियों में होने वाले चेचक के लिए 3 से 5 महीने की उम्र में पहला टीका, फिर एक महीने बाद बूस्टर डोज, इसके बाद हर साल एक डोज लगवाएं.
Credit: Pinterest
गलगोंटू बीमारी के लिए पहला टीका 3 महीने की उम्र पर फिर 23-30 दिन बाद बूस्टर डोज लगवाएं.
Credit: Pinterest
बकरियों में फैलने वाले प्लेग के लिए पहला टीका 3 महीने की उम्र में और दूसरी डोज 3 साल की उम्र पर लगवानी होती है.
Credit: Pinterest
एंटरोटॉक्सेमिया बीमारी के लिए 3 से 4 महीने की उम्र पर पहली डोज और फिर 3-4 हफ्ते बाद बूस्टर डोज लगती है.
Credit: Pinterest
इसके बाद एंटरोटॉक्सेमिया का टीका बकरी को हर साल एक महीने के अंदर दो बार लगवाना होता है. टीका लगवाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Credit: Pinterest