इस पेड़ पर क्यों रहता है सांपों का डेरा? किसानों को कर देता है मालामाल

17 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

दुनिया में लाखों प्रकार के पेड़-पौधों पाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उस पेड़ के बारे में जो है सांपों का घर.

Credit: Meta AI

जी हां, हम बात कर रहे हैं सबसे महंगी और खुशबू प्रदान करने वाले चंदन के बारे में.

Credit: Meta AI

आमतौर पर कहा जाता है कि चंदन के पेड़ पर सांप लिपटे हुए रहते हैं. लेकिन वैज्ञानिक इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते.

Credit: Meta AI

चंदन का पेड़ सांप को रहने के लिए एक अनुकुल वातावरण प्रदान करता है, जानिए कैसे.

Credit: Meta AI

चंदन के पेड़ अपनी घनी छांव और ठंडी हवा के लिए प्रसिद्ध होते हैं.

Credit: Meta AI

सांप स्वभाव से ठंडी और नम जगहों को रहने के लिए पसंद करता है. इससे उन्हें अपने शरीर का तापमान बनाए रखने में काफी मदद मिलती है.

Credit: Meta AI

चंदन का पेड़ उनके लिए आदर्श स्थान बन जाता है जिससे वे अक्सर इसकी छाया में पाए जाते हैं.

Credit: Meta AI

दरअसल सांप का चंदन के साथ एक कुदरती रिश्ता है. चंदन के पेड़ कई प्रकार के छोटे जीवों को आकर्षित कर सकते हैं, जिनमें कीड़े और पक्षी शामिल हैं

Credit: Meta AI

शिकार की वजह से सांपों की विभिन्न प्रजातियों को यह पेड़ एक आदर्श आवास प्रदान करते हैं.

Credit: Meta AI