11 अगस्त 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
कई बार ऐसा होता है कि तोरई के पौधे में फूल तो आते हैं लेकिन फल लगने बंद हो जाते हैं. सही जानकारी हो तो ऐसी स्थिति से निपटा जा सकता है.
Photo-Pixabay
आज हम जानेंगे कि कैसे तोरई में फल लाए जा सकते हैं और उपज में वृद्धि कैसे की जा सकती है.
Photo-Pexels
यह समस्या पौधों में पर्याप्त पोषक तत्वों की कमी से हो सकती है. इसके लिए आप खास देसी खाद इस्तेमाल कर सकते हैं.
Photo-Pixabay
इसके लिए 1 लीटर पानी, दो चम्मच दही, 2 मुट्ठी चाय की पत्ती और नींबू के छिलके चाहिए.
Photo-GettyImages
सबसे पहले एक लीटर पानी में 2 चम्मच दही मिलाएं. फिर इसमें इस्तेमाल की हुई 2 मुट्ठी चाय की पत्ती डालें. चाय की पत्ती सूखी हुई होनी चाहिए.
Photo-GettyImages
लास्ट में इसमें नींबू के 2 छिलके डाल लें. इसे रातभर के लिए छोड़ दें.
Photo-GettyImages
सुबह को इस लिक्विड फर्टिलाइजर को पानी में मिलाकर पौधे में डाल दें. इसे डालने से पहले पौधे की गुड़ाई कर लें.
Photo-GettyImages