धान की फसल में खाद कब डालना चाहिए? यूरिया डालने से पहले रखें ध्यान

14 Aug 2025

Photo: PTI

 किसानों को जब इस बात की जानकारी नहीं होती कि धान की फसल में कब और कितने यूरिया की जरूरत है तो लागत बढ़ने के साथ फसल में बीमारियों का खतरा बढ़ता है. 

Photo: PTI

पौधों के लिए जरूरत से ज़्यादा खाद नुकसानदायक है. अगर फसल को सही समय पर जरूरत के हिसाब से खाद-पानी देंगे तो पैदावार अच्छी होगी.

Photo: PTI

ज्यादा नाइट्रोजन से पौधे नरम हो जाते हैं, जिससे कीटों का हमला आसान होता है. ऐसे में किसानों के लिए जानना जरूरी है कि धान की फसल में कब और कितना खाद डालना चाहिए.

Photo: PTI

बाजार में लीफ कलर चार्ट (LCC), प्लास्टिक की छोटी सी पट्टी मिलती है. जिस पर हरे रंग के अलग-अलग शेड (हल्के पीले-हरे से गहरे हरे तक) होते हैं.

Photo: PTI

इन रंगों के हिसाब से धान के पत्ते का रंग देखकर पता लगाया जा सकता है कि पौधे में नाइट्रोजन (यूरिया) की मात्रा कम है या अधिक.

Photo: PTI

पत्ती का रंग हल्का होगा तो पौधे को अधिक नाइट्रोजन की जरूरत है. वहीं, पत्ती का रंग गहरा हरा होगा तो पौधे में पर्याप्त नाइट्रोजन है और यूरिया डालने की ज़रूरत नहीं है

Photo: PTI

लीफ कलर चार्ट का सही उपयोग करने के लिए खेत से कम से कम 10 पौधे चुनें.जांच करते समय पत्ती पर सीधी धूप नहीं पड़नी चाहिए.

Photo: PTI

इसके लिए सुबह का समय सबसे अच्छा होता है.

Photo: PTI