09 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
पशुपालक अक्सर अपने पशुओं को खुला चरने के लिए छोड़ देते हैं. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे पौधों के बारे जो पशुओं के लिए नुकसानदायक हो सकते है.
Credit: Pinterest
बात करते हैं नरकुल खरपतवार की, इसको ज्यादा खा लेने से गाय-भैंसों को अपच और जहर फैलने की आशंका रहती है. नरकुल आमतौर पर पानी के पास, जैसे कि दलदली या नम भूमि में उगता है.
Credit: Pinterest
मदार पौधा जहीराला सफेद तरल पदार्थ छोड़ता है. अगर कोई पशु इसे खा ले तो दस्त और बुखार से पीड़ित हो सकता है.
Credit: Pinterest
धतुरा भी एक ऐसा पौधा है जिसके फल में 'ऐट्रोपीन' जैसा जहरीला तत्व पाया जाता है. इसे खाने के बाद भ्रम, कंपकंपी और कई स्थिति में तो पशु की मौत भी हो सकत है.
Credit: Pinterest
पार्थेनियम, जिसे कांग्रेस घास भी कहते है, ये पशु की त्वचा और आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचा सकती है. इससे दूध उत्पादन कम हो सकता है.
Credit: Pinterest
इस ब्लू रंग के फूल वाले पौधे को बेशरम बेल (Ipomoea Carnea) कहते हैं. इसको अगर जानवर ज्यादा खा लें तो उनके नर्वस सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है. इसे खाने से पशु सुस्त पड़ जाता है और चलने में लड़खड़ाने लगते हैं.
Credit: Pinterest
इतना ही नहीं, कुम्हड़ लता जिसे पेठा या काशीफल भी कहते है, इसका फल और पत्ता गाय-भैंस के लिए खतरनाक हो सकते हैं. इससे पशुओं को पेट में सूजन और डायरिया होने का खतरा रहता है.
Credit: Pinterest
सिरिस पौधे के बीज में विषैले तत्व पाए जाते हैं. इसका ज्यादा सेवन करना पशुओं को कमजोर बना सकता है.
Credit: Pinterest