31 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
नींबू विटामिन सी और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है. नींबू के स्वास्थ्य संबंधी फायदे तो काफी हैं लेकिन ये खेती-बागवानी में भी बेहद कारगर साबित होता है.
AI generated images
नींबू से हम न केवल खुद को बल्कि पौधों को भी स्वस्थ रख सकते हैं. हम उसके छिलके का उपयोग कर पौधों को फायदा पहुंचा सकते हैं.
AI generated images
नींबू खाद के रुप में काफी मदद करता है, अगर हम नींबू के छिलकों को खाद के रूप में प्रयोग करें तो हमें इसके फायदे देखने को मिल सकते हैं. नींबू के छिलकों को सीधा पौधे की जड़ों में भी डाल सकते हैं.
AI generated images
नींबू मिट्टी के pH लेवल को संतुलित कर सकता है, जिससे पौधों की ग्रोथ में मदद मिलती है. नींबू के छिलके भी मिट्टी के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं.
AI generated images
नींबू का प्रयोग पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों से बचाने के लिए भी किया जा सकता है. नींबू की तेज गंध नुकसानदायक कीटों को भगा सकती है, इनमें उपस्थित प्राकृतिक अम्ल कीट-मच्छर आदि को भगाने में मदद करते हैं.
AI generated images