05 May 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बकरियों को भी दाने और सूखे चारे के साथ हरे चारे की जरूरत होती है. बकरे-बकरियों के दूध ही नहीं उनके मीट की पौष्टिकता और स्वाद उसके खानपान के मुताबिक आता है.
Credit: Pinterest
मथुरा के CIRG के साइंटिस्ट कहते हैं कि एक ऐसे पेड़ का चारा है जो सालों भर मिलता है. इस पेड़ के पत्ते से ही नहीं बल्कि तने भी इनका भोजन है.
Credit: Pinterest
जैसा कि हम जानते हैं मोरिंगा के पत्ते और उसकी फली को सुपरफूड माना गया है. ये बकरे-बकरियों के लिए भी काफी फायदेमंद है.
Credit: Pinterest
मोरिंगा को लगाने का सही वक्त जून है. हालांकि बरसात के दिनों में भी इसे लगाया जा सकता है. अगर आप अभी से इसे लगाने की तैयारी कर लें तो आपको सालभर हेल्थी चारा मिल जाएगा.
Credit: Pinterest
मोरिंगा में अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इसके साथ ही दूसरे जरूरी मिनरल्स और विटामिन भी इसके अंदर बड़ी मात्रा में होते हैं.
Credit: Pinterest
इसकी एक और सबसे बड़ी खास बात ये है कि थोड़ी सी देखभाल के बाद प्राकृतिक तरीके से ये बहुत तेजी से बढ़ता है.
Credit: Pinterest
मोरिंगा के तने मुलायम होते हैं. बकरे-बकरी इसके पत्तों के साथ तने भी बड़े चाव से खाते हैं.
Credit: Pinterest
अगर आप चाहें तो इसके तने को अलग रखकर उसके पैलेट्स बना कर स्टोर कर सकते हैं. ऐसा करके गर्मी और बरसात के लिए भी चारे का इंतजाम हो जाएगा.
Credit: Pinterest