डेढ़ लाख से ज्यादा कीमत का मुर्गा, जानें इसकी खूबियां

06 July, 2023

By: Aajtak.in

वियतनाम में ड्रैगन चिकन' नाम की खास चिकन ब्रीड पाली जाती है.

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मुर्गे की कीमत करीब 2000 डॉलर यानी 1,63,575 रुपये तक हो सकती है.

ड्रैगन चिकन  के अलावा चिकन की इस नस्ल को डोंग ताओ चिकन नाम से भी जाना जाता है.

इस मुर्गे का नाम उत्तरी वियतनाम के उस जगह पर पड़ा जहां इन्हें पाला जाता है. 

कहते हैं कि डोंग ताओ चिकन का सबसे अच्छा हिस्सा उनके पैरों की त्वचा है. पैर जितने बड़े होते हैं, उतने ही स्वादिष्ट होते हैं.

यह चिकन वियतनाम के लूनार न्यू ईयर पर परोसा जाता है.